scriptToday Rain Alert: IMD का लेटेस्ट अलर्ट, राजस्थान में आज भी होगी बारिश, अगले 24 घंटे में बनेगा ‘लो प्रेशर एरिया’ | IMD Latest Rain Alert In Rajasthan Weather Today 24 July 2025 Low Pressure Area Will Formed In Bay Of Bengal | Patrika News
कोटा

Today Rain Alert: IMD का लेटेस्ट अलर्ट, राजस्थान में आज भी होगी बारिश, अगले 24 घंटे में बनेगा ‘लो प्रेशर एरिया’

IMD Weather Forecast: अचानक मौसम बदला और शाम तक मूसलाधार बारिश हुई। बारां शहर समेत जिलेभर में चार दिन बाद बरसात हुई। सर्वाधिक बरसात अटरू में 64 एमएम दर्ज की गई।

कोटाJul 24, 2025 / 07:25 am

Akshita Deora

Rain Alert

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Weather Update: मौसम केन्द्र के अनुसार, हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां राज्य के कुछ भागों में 24-25 जुलाई को भी जारी रहने की संभावना है। 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बनने से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 26 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व 26 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश का दौर सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। 27-28 जुलाई के दौरान दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

कोटा में हुई मूसलाधार बारिश

कोटा शहर में बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और शाम तक मूसलाधार बारिश हुई। दोपहर 3 से 5 बजे के बीच शहर में 55.6 मिमी (2 इंच से ज्यादा) बारिश दर्ज की गई। इससे तीन दिन से उमस से परेशान लोगों को राहत मिली। बारिश के चलते कोटा बैराज के तीन गेट खोलकर 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

5500 क्यूसेक पानी की आवक

जवाहर सागर बांध से भी 5500 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बारिश के कारण बोरखेड़ा बालाजी बगीची, ग्रामीण पुलिस लाइन, विज्ञान नगर, स्टेशन क्षेत्र समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। कई नाले उफन गए, जिससे आमजन को आवागमन में परेशानी हुई। बारिश का सिलसिला शाम 7 बजे तक जारी रहा।
इससे पहले बीते तीन दिन से शहर में बारिश नहीं हो रही थी। इससे भीषण गर्मी व उमस का वातावरण बन गया था। लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे। कूलर-पंखों की हवा भी बेअसर साबित हो रही थी। जिले के कुंदनपुर क्षेत्र में दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से फिर खेत जलमग्न हो गए। खेतों में दूर-दूर तक पानी भर गया, जिससे फसलें भी पानी में डूब गई।

अटरू में सबसे ज्यादा 64 मिमी

बारां शहर समेत जिलेभर में चार दिन बाद बरसात हुई। सर्वाधिक बरसात अटरू में 64 एमएम दर्ज की गई। जिले में बीते 24 घंटे में बारां में 20, अन्ता में 07, छीपाबड़ौद में 11, शाहाबाद में 35, किशनगंज में 10, छबड़ा में 20 एमएम बरसात दर्ज की गई। झालावाड़ जिले में भी जोरदार बारिश हुई।
भीमसागर बांध के कैचमेंट क्षेत्र में तेज बरसात के बाद दो गेट खोलकर 4500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिले में पिछले 24 घंटे में झालावाड़ में 28, अकलेरा में 20, असनावर में 48, बकानी में 16, डग में 28, गंगधार में 43, झालरापाटन में 19, खानपुर में 15, मनोहरथाना में 7, पिड़ावा में 8 एमएम बारिश दर्ज की गई। शहर में हुई जोरदार बारिश से नया तालाब पर चादर चल गई।
भीमसागर बांध से निकट खाल पार करते समय एक कार बह गई, जिसमें शिक्षिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व चालक सवार थे। ग्रामीणों की मदद से उन्हें समय रहते बचा लिया गया। बूंदी जिले के नोताड़ा क्षेत्र में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला।

Hindi News / Kota / Today Rain Alert: IMD का लेटेस्ट अलर्ट, राजस्थान में आज भी होगी बारिश, अगले 24 घंटे में बनेगा ‘लो प्रेशर एरिया’

ट्रेंडिंग वीडियो