scriptRajasthan: मंडी में भारी बारिश के कारण बह गया 25 बोरी धनिया, मौसम विभाग ने दे दी अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी | Heavy Rain Started In Ramganj Mandi 25 Bags Of Coriander Washed Check Meteorological Department Warning | Patrika News
कोटा

Rajasthan: मंडी में भारी बारिश के कारण बह गया 25 बोरी धनिया, मौसम विभाग ने दे दी अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: मंडी में भारी बारिश के कारण 25 बोरी धनिया बह गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले 2 दिन के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।

कोटाJul 17, 2025 / 09:21 am

Akshita Deora

भारी बारिश के कारण मंडी में बह गया धनिया (फोटो: पत्रिका)

Today Mandi News: कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारी बारिश के चलते कृषि उपज मंडी की दीवार क्षतिग्रस्त होकर गिर गई, जिससे मंडी में रखा लगभग 25 बोरी धनिया बरसाती पानी में बह गया। अचानक हुए इस नुकसान से व्यापारियों को भारी क्षति हुई है। राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है।
mandi weather
धनिया को इकट्ठा करते लोग (फोटो: पत्रिका)

कहां-कितनी बारिश

हाड़ौती अंचल में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। कोटा शहर में बारिश नहीं होने से उमस बनी रही। कोटा के नजदीक रानपुर में दिन में आधा घंटे तेज बारिश हुई। इसके अलावा कनवास में 8, खातौली में 4, मंडाना में 10, पीपल्दा में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ शहर में आधा घंटे झमाझम बारिश हुई।
इससे लोगों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिली। जिले में सुबह 8 से 5.30 बजे तक झालावाड़ में 20, असनावर में 4, झालरापाटन में 2, खानपुर में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, बारां में बरसात नहीं हुई। बादलों का डेरा जमा रहा। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बरसात अंता उपखण्ड क्षेत्र में 16 एमएम दर्ज की गई। मांगरोल में 8, किशनगंज में 2 एमएम बरसात हुई है। बूंदी में भी बरसात नहीं हुई।
mandi weather
मंडी के तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में दक्षिण पश्चिमी बिहार व आसपास के क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 2 दिनों में प.उ.प. दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से 17 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 18 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने व अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
mandi weather
भारी बारिश में भरा पानी (फोटो: पत्रिका)

Hindi News / Kota / Rajasthan: मंडी में भारी बारिश के कारण बह गया 25 बोरी धनिया, मौसम विभाग ने दे दी अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो