scriptHeavy rain:जलमग्न कॉलोनियां, छतों पर शरण लेते दिखे लोग | Patrika News
कोटा

Heavy rain:जलमग्न कॉलोनियां, छतों पर शरण लेते दिखे लोग

कोटा. सावन माह के पहले सोमवार को इन्द्रदेव गरजे और दिनभर सावन की झडी लगी रही।
 कोटा संभाग में भारी बरसात का दौर चला। कोटा शहर में अनंतपुरा तालाब बस्ती, बोरखेड़ा के देवली अरब की दर्जनों कॉलोनियां, सुभाष नगर, जवाहर नगर क्षेत्र में पानी घुस गया। पानीके तेज बहाव में बरड़ा बस्ती के 4 मकान ढह गए। खड़े गणेशजी मंदिर में प्रतिमा की चौखट तक पानी पहुंच गया। रानपुर तालाब ओवरफ्लो होने से रानपुरगांव टापू बन गया। बंधा और धर्मपुरा के बीच नाले में भारी पानी की आवक होने से दोनों का संपर्क कट गया। रानपुर में स्कूल, कॉलेज व यूनिवर्सिटी में
पानी भर गया। हाड़ौती के 9 बांधों के गेट खोले गए। 

कोटाJul 15, 2025 / 11:52 am

नीरज गौतम

1/5
कोटा बैराज के गेट खोलकर दो लाख दो हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई।
2/5
अनंतपुरा तालाब बस्ती में घुसा पानी
3/5
पानी के बीच से होकर गुजरते लोग।
4/5
अनंतपुरा तालाब बस्ती में घुसा पानी
5/5
देवली अरब क्षेत्र की इर्जनों कॉलोनियों में भरा पानी।

Hindi News / Photo Gallery / Kota / Heavy rain:जलमग्न कॉलोनियां, छतों पर शरण लेते दिखे लोग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.