संभवत: उसके भी बहने की आशंका व्यक्त की जा रही है। दो बचे युवकों का उपचार अस्पताल में चल रहा है जब वो बातचीत करने के लायक होंगे तब पता चल सकेगा कि उनका एक अन्य साथी भी बहा है या नहीं।
CG News: जलप्रपात घूमने आए 3 लोग तेज धार में बहे
मिली जानकारी के अनुसार जिले के प्रसिद्ध जलप्रपात रानी दहरा में रविवार की दोपहर बाद अचानक तेज बारिश होने से तीन लोगों के बह जाने की जानकारी सामने आई थी। इसमें से एक व्यक्ति जो कि मुंगेली निवासी हैं जिनकी पहचान नरेंद्र पाल पिता औतार सिंग (45) के रूप में हुई है। इसका शव को रानी दहरा जलप्रपात से करीब 3 किलोमीटर दूर पेड़ में अटका हुआ मिला। नरेन्द्र के साथ बेमेतरा निवासी लेखराज सोनवानी (25) और एक अन्य युवक भी बह गए। एक व्यक्ति को गांव वालों द्वारा बचाया गया है और उसे इलाज के लिए सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मुंगेली जिले से 30 लोगों की टीम रानी दहरा घूमने आई थी। उनमें से भी एक युवक लापता बताए जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी उनके साथियों ने बताया कि वह ऊपर वाले झरना की ओर जा रहा था। उसके बाद से नहीं दिख रहा है। पुलिस की टीम, थाना बोड़ला के स्टॉफ
घटनास्थल में देर शाम तक रेस्क्यू करते रहे। जंगल क्षेत्र व रात होने के चलते लापता युवक का रेस्क्यू करने में दिक्कत हुई। अब सुबह ही रेस्क्यू कर लापता युवक को ढूंढा जाएगा।