scriptहे चोर भइया! घर में कुछ नहीं है – शख्स ने घर के बाहर लगाए अनोखे पोस्टर, जानिए ऐसा क्यों किया | Patrika News
कानपुर

हे चोर भइया! घर में कुछ नहीं है – शख्स ने घर के बाहर लगाए अनोखे पोस्टर, जानिए ऐसा क्यों किया

इलाके में चोरी की घटनाओं से परेशान एक शख्स को बाहर जाना था। उसने अपने घर के बाहर और दरवाजे पर चोरों से निवेदन करते हुए एक पोस्टर लगाया है। यह पोस्टर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइये जानते हैं। उसने ऐसा क्यों किया।

कानपुरJul 21, 2025 / 03:51 pm

Mahendra Tiwari

kanpur news

यह तस्वीर अनु अवस्थी के इंस्टाग्राम वीडियो के स्क्रीनशॉट से ली गई

शहर में चोरियों की बढ़ती वारदातों से परेशान एक शख्स ने ऐसी तरकीब अपनाई कि उसकी चर्चा अब पूरे मोहल्ले से सोशल मीडिया तक पहुंच गई है। कानपुर के हर्ष नगर निवासी अनु अवस्थी ने अपने घर के बाहर बाकायदा पोस्टर लगाकर चोरों से अपील की है – “हे चोर भइया, कृपया मेहनत बर्बाद न करें, घर में कुछ भी नहीं है।”

संबंधित खबरें

यूपी के कानपुर शहर में बीते कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। चोर हर तीसरे-चौथे दिन किसी न किसी घर को निशाना बना रहे थे। इससे लोग डरे हुए थे। अनु अवस्थी ने सोचा कि डर के बजाय चोरों से सीधे संवाद किया जाए। उन्होंने प्रिंटेड पोस्टर बनवाए। उन्हें अपने घर के दरवाजे, खिड़कियों और बाहर की दीवार पर चिपका दिया।
पोस्टर में चोरों से विनम्र भाषा में कहा गया है कि “यह एक मध्यमवर्गीय परिवार है। यहां आपको न तो नकद मिलेगा। न ही सोना। CCTV भी लगा है। कृपया पड़ोस में कोशिश करें।
यह अंदाज इतना अनोखा था कि राह चलते लोग रुककर पोस्टर पढ़ते हैं। और मुस्कुराते हैं। कुछ लोगों ने इसके फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाले तो यह वायरल हो गया।
अनु अवस्थी का कहना है कि “जब डर से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। तो सोचा थोड़ा मजाकिया तरीके से बात की जाए। कम से कम चोर पढ़ेंगे तो सोचेंगे।
पुलिस का कहना है कि यह तरीका रोचक है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से घर में कैमरे और अलार्म ज़रूरी हैं। फिलहाल अनु अवस्थी की यह पहल लोगों के लिए चर्चा और हंसी का विषय बन चुकी है।

Hindi News / Kanpur / हे चोर भइया! घर में कुछ नहीं है – शख्स ने घर के बाहर लगाए अनोखे पोस्टर, जानिए ऐसा क्यों किया

ट्रेंडिंग वीडियो