यूपी के
कानपुर शहर में बीते कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। चोर हर तीसरे-चौथे दिन किसी न किसी घर को निशाना बना रहे थे। इससे लोग डरे हुए थे। अनु अवस्थी ने सोचा कि डर के बजाय चोरों से सीधे संवाद किया जाए। उन्होंने प्रिंटेड पोस्टर बनवाए। उन्हें अपने घर के दरवाजे, खिड़कियों और बाहर की दीवार पर चिपका दिया।
पोस्टर में चोरों से विनम्र भाषा में कहा गया है कि “यह एक मध्यमवर्गीय परिवार है। यहां आपको न तो नकद मिलेगा। न ही सोना। CCTV भी लगा है। कृपया पड़ोस में कोशिश करें।
यह अंदाज इतना अनोखा था कि राह चलते लोग रुककर पोस्टर पढ़ते हैं। और मुस्कुराते हैं। कुछ लोगों ने इसके फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाले तो यह वायरल हो गया।
अनु अवस्थी का कहना है कि “जब डर से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। तो सोचा थोड़ा मजाकिया तरीके से बात की जाए। कम से कम चोर पढ़ेंगे तो सोचेंगे।
पुलिस का कहना है कि यह तरीका रोचक है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से घर में कैमरे और अलार्म ज़रूरी हैं। फिलहाल अनु अवस्थी की यह पहल लोगों के लिए चर्चा और हंसी का विषय बन चुकी है।