scriptअंतागढ़ के जंगल में दिखा दंतैल हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट | CG Elephant: Tusker elephant seen in Antagarh forest | Patrika News
कांकेर

अंतागढ़ के जंगल में दिखा दंतैल हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Elephant: वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथी पर नजर बनाए हुए है। हाथी को अभी हिमोड़ा नाहकसा गांव के जंगलों होना बताया जा रहा है। लगातार वन विभाग की टीम और ग्रामीण हाथी पर नजर रखे हुए है।

कांकेरJul 17, 2025 / 12:40 pm

Laxmi Vishwakarma

नहकशा के जंगल में दिखा दंतैल हाथी (Photo source- Patrika)

नहकशा के जंगल में दिखा दंतैल हाथी (Photo source- Patrika)

CG Elephant: अंतागढ़ के जंगल में दंतैल हाथी के दिखने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए है। वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि वह हाथी के आसपास न जाए। दंतैल हाथी को हमेशा सरगुजा, अंबिकापुर, रायगढ़ जिलों में देखा जाता था लेकिन अब दो तीन सालों से बस्तर के कांकेर जिले में मौजूदगी देखी जा रही है।

CG Elephant: तत्काल वन विभाग को किया सूचित

चारामा नरहरपुर में पिछले साल झुंड में हाथी देखा गया था। किंतु पहली बार अंतागढ़ क्षेत्र में देखा गया है जिसे लोगों में हाथी के बारे में जानने की जिज्ञासा भी देखी गई। मंगलवार को हाथी दुर्गुकोदल क्षेत्र में देखा गया था जो रात्रि के दौरान वहां से होते हुए अंतागढ़ सीमा में बड़ेतोपल पहुंचा। सुबह ग्रामीणों ने हाथी का पदचिन्ह देखा और तत्काल वन विभाग को सूचित किया।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच हाथी पर नजर बनाए हुए है। हाथी को अभी हिमोड़ा नाहकसा गांव के जंगलों होना बताया जा रहा है। लगातार वन विभाग की टीम और ग्रामीण हाथी पर नजर रखे हुए है। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। हाथी की खबर लगते हैं लोग सोशल मीडिया के माध्यम से हाथी से दूरी बनाए रखने के लिए मैसेज कर अपील की है।
CG Elephant: इस संबंध में अंतागढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी बीरेंद्र यादव का कहना है कि हाथी अभी नहकशा के जंगल के नाला में है। हमारी टीम नजर बनाए रखे हुए है। आस पास के गांव वाले को सावधान और हाथी के पास न जाने कि हिदायत दी है। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नहीं की गई है।

Hindi News / Kanker / अंतागढ़ के जंगल में दिखा दंतैल हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो