scriptIMD Alert: 6 जिलों में ’60 KMPH की स्पीड से तूफानी हवाओं’ के साथ मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट चेतावनी | Today 19 July Weather News IMD Issues Warning Of Heavy Rainfall With 60KMPH Storm In Rajasthan Mausam | Patrika News
झालावाड़

IMD Alert: 6 जिलों में ’60 KMPH की स्पीड से तूफानी हवाओं’ के साथ मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट चेतावनी

Heavy Rainfall In Rajasthan: भारी बारिश के चलते झालावाड़ जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया।

झालावाड़Jul 19, 2025 / 07:34 am

Akshita Deora

राजस्थान में भारी बारिश में बहता पानी (फोटो: पत्रिका)

IMD Weather Update: झालावाड़ जिले में 3 दिन से सावन की झड़ी लगी हुई है। जिले में हो रही जोरदार बारिश से नदी व नाले ऊफान पर चल रहे हैं। बांधों में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है। जिले में शुक्रवार को दिनभर रूक-रूक बारिश का दौर जारी रहा। इसी बीच मौसम विभाग ने लेटेस्ट चेतावनी जारी करते हुए आज पूरे दिन के लिए 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, सिरोही, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली में 60 की स्पीड से तूफानी हवाएं और मेघगर्जन-वज्रपात के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है।

संबंधित खबरें

इन जिलों में येलो अलर्ट

वहीं कई जिलों में भारी बारिश, 40 की स्पीड से तेज हवाएं और मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना जताते हुए भीलवाड़ा, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू और जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया है।

कहां-कितनी आई बारिश

पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे ज्यादा बारिश झालरापाटन में 61 एमएम दर्ज की गई।
वहीं झालावाड़ में 37,
रायपुर में 31,
अकलेरा में 25,
असनावर में 42,
बकानी में 17,
डग में 3,
गंगधार में 2,
खानपुर में 60,
मनोहरथाना में 33,
पचपहाड़ में 52,
पिड़ावा में 22,
सुनेल में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।
जिले में अभी तक औसत बारिश 424.46 एमएम दर्ज की गई। वहीं धानोदा कला गांव में एक खाल पर एक बाइक सवार बाइक सहित बह गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया। वहीं अकलेरा में तालाब की दीवार टूट गई। कालीसिंध बांध का एक गेट आधा मीटर खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी

भारी बारिश के चलते झालावाड़ जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया।

Hindi News / Jhalawar / IMD Alert: 6 जिलों में ’60 KMPH की स्पीड से तूफानी हवाओं’ के साथ मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो