इन जिलों में येलो अलर्ट
वहीं कई जिलों में भारी बारिश, 40 की स्पीड से तेज हवाएं और मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना जताते हुए भीलवाड़ा, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू और जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया है।कहां-कितनी आई बारिश
पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे ज्यादा बारिश झालरापाटन में 61 एमएम दर्ज की गई।वहीं झालावाड़ में 37,
रायपुर में 31,
अकलेरा में 25,
असनावर में 42,
बकानी में 17,
डग में 3,
गंगधार में 2,
खानपुर में 60,
मनोहरथाना में 33,
पचपहाड़ में 52,
पिड़ावा में 22,
सुनेल में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।