स्कूल में पढ़ाई छोड़कर बच्चों से धान की छंटाई करा रहा था शिक्षक, ऐसे खुली पोल, VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल
CG News: जांजगीर-चांपा जिले में एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों से अच्छा व खराब धान के बीज को चुनवाने काम करवा रहा था।
CG News: जांजगीर-चांपा जिले में एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शिक्षक पढ़ाई कराने के बजाय बच्चों से अच्छा व खराब धान के बीज को चुनवाने काम करवा रहा था। डीईओ ने शिक्षक का वीडियो वायरल होते देख इसकी जांच कराई और जांच में पुष्टि होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
बम्हनीडीह ब्लॉक के सिलादेही प्राथमिक स्कूल में 14 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे जिला पंचायत की स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया अचानक निरीक्षण पर स्कूल पहुंचे। उस समय कक्षा चौथी और पांचवीं के बच्चे मौजूद थे। लेकिन वे किताबों की जगह प्लेट में रखे धान से (करगा) खराब धान बीन रहे थे। (छंटाई कर रहे थे) सभी बच्चे धान की छंटाई कर टीचर के टेबल पर रख रहे थे। खुद शिक्षक गोपी कुमार तिवारी भी टेबल पर बैठकर धान छांटते नजर आए। टेबल पर किताब-कॉपी की जगह धान रखा हुआ था।
Viral Video
पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है जिसमें बच्चे बता रहे हैं कि वे धान बीन रहे हैं। वहीं शिक्षक वीडियो बनाने वाले से बार-बार प्लीज कहकर वीडियो बंद करने की गुहार लगाते दिख रहे थे। इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने उच्च अधिकारियों को वीडियो भेजकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
जिपं उपाध्यक्ष ने कही यह बात
जिपं उपाध्यक्ष गगन ने कहा बच्चे स्कूल पढ़ने आते हैं न कि खेती किसानी का काम करने। ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिले के शिक्षा अधिकारी एके भारद्वाज ने बताया कि वीडियो की जांच कराई गई है और बीईओ से रिपोर्ट भी ली गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों से निजी काम करवाना गंभीर लापरवाही माना।
शिक्षक बीईओ ऑफिस में अटैच
डीईओ एके भारद्वाज ने शिक्षक गोपी कुमार तिवारी को सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3-1 के विपरीत पाया और निलंबित कर दिया है। उन्हें शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही से विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बम्हनीडीह अटैच कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
Hindi News / Janjgir Champa / स्कूल में पढ़ाई छोड़कर बच्चों से धान की छंटाई करा रहा था शिक्षक, ऐसे खुली पोल, VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल