scriptयात्रीगण कृपया घ्यान दें… 19 व 20 जुलाई को रद्द रहेंगी 9 मेमू, सफर करने से पहले यहां देखें नाम | 9 MEMUs will be cancelled on 19th and 20th July | Patrika News
जांजगीर चंपा

यात्रीगण कृपया घ्यान दें… 19 व 20 जुलाई को रद्द रहेंगी 9 मेमू, सफर करने से पहले यहां देखें नाम

Train News: 19 जुलाई, को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंडिया मेमू बिलासपुर में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी।

जांजगीर चंपाJul 18, 2025 / 12:08 pm

Khyati Parihar

Train Alert (photo-unsplash)

Train Alert (photo-unsplash)

CG Train News: बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत दुर्ग-बिलासपुर सेक्शन के सरोना केबिन और उरकुरा के मध्य तीसरी लाइन में विद्युतीकृत एवं ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य 19 एवं 20 जुलाई को नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा।
19 जुलाई, को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से रवाना होने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंडिया मेमू बिलासपुर में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68707 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 19 जुलाई को रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 68708 दुर्ग-रायपुर मेमू दुर्ग से 19 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 68717 रायपुर-दुर्ग मेमू रायपुर से 19 जुलाई को रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 68718 दुर्ग-रायपुर मेमू दुर्ग से 19 जुलाई को रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू 19 जुलाई, को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू 19 जुलाई को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू 19 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68701 रायपुर-दुर्ग मेमू 20 जुलाई, 2025 को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 68702 दुर्ग-रायपुर मेमू रायपुर से 20 जुलाई को रद्द रहेगी।

Hindi News / Janjgir Champa / यात्रीगण कृपया घ्यान दें… 19 व 20 जुलाई को रद्द रहेंगी 9 मेमू, सफर करने से पहले यहां देखें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो