रामदेवरा में मूसलाधार बारिश से जन-जीवन प्रभावित
रामदेवरा मे अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने कस्बे के सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर पानी भरने और नालियों के ओवरफ्लो होने से आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
रामदेवरा क्षेत्र शुक्रवार को बरसात के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश के कारण कई इलाकों में जल-भराव की सि्थति बन गई, जिससे यातायात और सामान्य कामकाज में बाधा रही। रामदेवरा में शुक्रवार की सुबह से उमस और गर्मी का मौसम बना हुआ था। दोपहर करीब दो बजे अचानक मौसम ने घनघोर घटाओ का रूप लेकर तेज हवाओं के साथ बरसना शुरू किया। रामदेवरा मे अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने कस्बे के सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर पानी भरने और नालियों के ओवरफ्लो होने से आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी के उचित प्रबंध नहीं होने से सड़को और गलियों में भारी मात्रा में बरसाती पानी जमा हो गया। ऐसे में लोगो को आने जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। मुख्य बाजार में भी दुकानों के आगे बरसाती पानी जमा होने से व्यापारी परेशान रहे। रूणिचा कुआं रोड पर अंडर पास 85 में भरे बरसाती पानी की निकासी देर शाम तक नहीं होने से न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि देश के कोने-कोने से आए यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
Hindi News / Jaisalmer / रामदेवरा में मूसलाधार बारिश से जन-जीवन प्रभावित