पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई को भारी बारिश की संभावना
राज्य में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में तेजी से कमी आएगी। भारी बारिश से आगामी एक सप्ताह राहत मिलने की प्रबल संभावना है। पर पूर्वी
राजस्थान में 27-28 जुलाई के आस-पास नया भारी बारिश का दौर पुन: सक्रिय होने की संभावना है।
सबसे अधिक बारिश बालेसर में दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को राज्य में सबसे अधिक बारिश जोधपुर के बालेसर में 175 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा जोधपुर के सेखला में 110, जोधपुर शहर में 98.8 दर्ज की गई। अजमेर में बीते 24 घंटे में अजमेर 143 मिलीमीटर बारिश हुई।
अगले 3-4 दिन ज्यादातर हिस्सों में मौसम रहेगा साफ
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में रविवार से भारी बारिश के दौर से लोगों को राहत मिलेगी। अगले 3-4 दिन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है। 27-28 जुलाई से राज्य में फिर से तेज बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। राज्य में एक नया वेदर सिस्टम जुलाई के आखिरी में सक्रिय हो सकता है, जिससे अच्छी बारिश होने की संभावना बलवती है।