बूंदी जिले में छुट्टी का आदेश
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा, ओम गोस्वामी ने बताया कि जिले में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि, विद्यालय के समस्त शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
झालावाड़ में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद
झालावाड़ जिले में भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए शनिवार को अवकाश घोषित किया गया है। कोटा में भी अलर्ट के बीच छुट्टी
कोटा जिले में भी भारी बारिश के चलते स्कूलों में शनिवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। जिले में चंद्रलोई नदी उफान पर है और कैथून कस्बे में पानी घुस गया है, जिससे उसका कोटा शहर से संपर्क कट गया है। प्रशासन ने पूरे जिले में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
बारिश में बच्चों को नहीं निकलने दें बाहर
बूंदी, झालावाड़ और कोटा जिलों में लगातार बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह कदम एहतियातन उठाया है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए बच्चों को अनावश्यक बाहर न निकलने दें।