scriptRajasthan University: UG में एडमिशन से वंचित छात्रों के लिए अंतिम मौका, फीस-दस्तावेज जमा करने की ये रही आखिरी तारीख | Rajasthan University UG Admissions Final Chance for Left-Out Students Check Fee and Document Submission Deadline | Patrika News
जयपुर

Rajasthan University: UG में एडमिशन से वंचित छात्रों के लिए अंतिम मौका, फीस-दस्तावेज जमा करने की ये रही आखिरी तारीख

Rajasthan University UG Admission: राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश सत्र 2025-26 में प्रथम से चतुर्थ प्रवेश सूची तक प्रवेश से वंचित रहे छात्रों को अंतिम अवसर दिया है। महाविद्यालय उपलब्ध सीटों के आधार पर श्रेणीवार और मेरिट के अनुसार सूची जारी करेंगे।

जयपुरJul 17, 2025 / 07:50 am

Arvind Rao

Rajasthan University UG Admissions

Rajasthan University UG Admissions (Patrika Photo)

Rajasthan University UG Admission: जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2025-26 में अब तक प्रवेश से वंचित रहे छात्रों को अंतिम अवसर प्रदान किया है। विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. राम अवतार शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी।

प्रो. राम अवतार शर्मा ने बताया कि यह मौका उन छात्रों के लिए है, जो महाराजा, महारानी, वाणिज्य और राजस्थान महाविद्यालय की प्रथम से चतुर्थ प्रवेश सूची में चयनित तो हुए थे, लेकिन किसी कारणवश फीस जमा नहीं कर सके या दस्तावेज सत्यापन नहीं करवा पाए।

ऐसे सभी छात्र 17 जुलाई दोपहर 2 बजे तक संबंधित महाविद्यालय में कारण सहित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद महाविद्यालयों द्वारा उपलब्ध सीटों के आधार पर श्रेणीवार और मेरिट के अनुसार एक अंतिम सूची जारी की जाएगी।


17-18 जुलाई को होगा सत्यापन


चयनित छात्रों को 17 और 18 जुलाई को दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा। इसके पश्चात 18 जुलाई दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।


रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी


उधर, विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में रिक्त बची सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया भी जारी है। संबंधित विभाग 18 जुलाई को तृतीय प्रवेश सूची जारी करेंगे। इससे उन छात्रों को भी मौका मिलेगा, जो पूर्व की सूचियों में चयनित नहीं हो सके थे या जिनका प्रवेश किसी कारणवश स्थगित रह गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी वंचित छात्रों से समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है, ताकि उन्हें दाखिले का यह अंतिम अवसर न गंवाना पड़े।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan University: UG में एडमिशन से वंचित छात्रों के लिए अंतिम मौका, फीस-दस्तावेज जमा करने की ये रही आखिरी तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो