scriptRajasthan: मानसून मोड ऑन… राजस्थान के 6 जिले रेड अलर्ट पर, इस शहर में बंद करने पड़े स्कूल | Rajasthan: Monsoon mode on: 6 districts of Rajasthan on red alert, schools closed in this district due to heavy rain | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: मानसून मोड ऑन… राजस्थान के 6 जिले रेड अलर्ट पर, इस शहर में बंद करने पड़े स्कूल

राजस्थान में मानसून ने पहले चरण में ही कई जिलों को तरबतर कर दिया। वहीं मौसम विभाग जयपुर ने शुक्रवार को भी 6 जिलों में अतिभारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। अजमेर में भारी बारिश के चलते जिला कलक्टर ने स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित किया है।

जयपुरJul 18, 2025 / 11:49 am

anand yadav

छह जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट, पत्रिका फोटो

छह जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट, पत्रिका फोटो

Rajasthan Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून की बारिश का पहला दौर अब अंतिम चरण में है। तय वक्त से पहले हुई दक्षिण पश्चिमी मानसून की एंट्री ने इस बार प्रदेश के कई जिलों को तरबतर कर दिया वहीं मौसम विभाग जयपुर ने शुक्रवार को भी 6 जिलों में अतिभारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। पाली,नागौर और अजमेर जिले में देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर अतिभारी बारिश में बदल गया। अजमेर और पाली में मूसलाधार बारिश से बाढ़ से हालात बन गए हैं। वहीं अजमेर में भारी बारिश के चलते जिला कलक्टर ने स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश की घोषणा की है।

संबंधित खबरें

इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और समीपवर्ती दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर अवदाब क्षेत्र बना हुआ है। जो 24 घंटों में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान होते हुए पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। विभाग ने शुक्रवार को अवदाब क्षेत्र के असर से कोटा, बूंदी, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली जिले में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार को 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

अगले 24 घंटे में मानसून का ब्रेक!

मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 24 घंटे में अवदाब क्षेत्र उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान होते हुए पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। जिसके प्रभाव से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ने के आसार हैं। माना जा रहा है ​कि राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून का पहला दौर अब अंतिम चरण में है और आगामी सप्ताह प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
बारिश से नदियों में पानी का तेज बहाव, पत्रिका फोटो

अजमेर में अतिभारी बारिश, स्कूलों में छुट्टी

जल संसाधन विभाग की सूचना के अनुसार अजमेर जिले में बीते 24 घंटे भारी बारिश का दौर रहा। शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक अजमेर शहर 72, बुढ़ा पुष्कर 93, नसीराबाद 80 और भिनाय में 43 मिमी बारिश दर्ज हुई। अजमेर में शुक्रवार सुबह घनघोर घटाएं शहर में ताबड़तोड़ बरसी। मूसलाधार बरसात ने शहर को जलमग्न कर दिया। जगह-जगह सड़कों-चौराहों पर पानी उफन पड़ा। निचली बस्तियों में गलियों,घरों और दुकानों में चार से पांच फीट पानी भर गया गया। बरसात से जनजीवन प्रभावित हुआ। अजमेर शहर में भारी बारिश के चलते जिला कलक्टर ने सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। जिले के पुष्कर में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा।
अजमेर शहर में छाई घनघोर घटाएं, पत्रिका फोटो

मारवाड़ अंचल में भी मूसलाधार बारिश

पाली के सादड़ी के साथ सुमेरपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज बरसात का दौर जारी। पाली शहर में भी रिमझिम बरसात चल रही है। मौसम विभाग ने पाली में आज बरसात का रेड अलर्ट जारी किया गया है। तेज बारिश से पाली शहर में सड़कों पर पानी का दरिया बह ​निकला।

​बीते 24 घंटे में कहां कितने बरसे मेघ

बीते 24 घंटे में टोंक के मासी डेम पर 133 मिमी बारिश हुई। दूणी 66 और मोतीसागर पर 65 मिमी बारिश हुई। सवाई माधोपुर में ढील बांध पर 120, नागौर में डेगाना 65, कोटा में सांगोद 166, कनवास95 और मंडाना में 79 मिमी बारिश मापी गई। करौली जिले के कुड़गांव में 76, झुंझुनू के मंडावा में 75 मिमी पानी बरसा। झालावाड़ में झालरापाटन 61 और खानपुर में 60 मिमी बारिश दर्ज हुई। हनुमानगढ़ में पीलीबंगा 110 और भादरा में 66 मिमी बारिश हुई। दौसा 48, निर्झरना 92, कुंडल 64, बूंदी में केशवरायपाटन 56 और रायथल में 76 मिमी बारां में अटरू 83 और मांगरोल में 78 मिमी बारिश दर्ज हुई।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: मानसून मोड ऑन… राजस्थान के 6 जिले रेड अलर्ट पर, इस शहर में बंद करने पड़े स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो