scriptMuhana Mandi : आलू के बंपर स्टाॅक से दाम गिरे, लहसुन और प्याज भी हो रहा सस्ता | Muhana Mandi: Prices fell due to bumper stock of potatoes, garlic and onion are also getting cheaper | Patrika News
जयपुर

Muhana Mandi : आलू के बंपर स्टाॅक से दाम गिरे, लहसुन और प्याज भी हो रहा सस्ता

प्रदेश में इन दिनों चल रहे मानसूनी सीजन में आलू-प्याज बेहद सस्ते हो गए हैं। अ​धिक मात्रा में स्टॉक होने की वजह से आलू-प्याज के दाम नीचे आ रहे हैं। वहीं लहसुन तो लंबे समय से नीचे चल रहा है। आज मुहाना थोक मंडी में आलू, प्याज और लहसुन के दाम और गिरे गए।

जयपुरJul 19, 2025 / 11:37 am

Mohan Murari

– बारिश में स​ब्जियों की कमी से दाम चढ़े, शिमला-बारीक मिर्च, गवार फली-टिंडा महंगा

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों चल रहे मानसूनी सीजन में आलू-प्याज बेहद सस्ते हो गए हैं। अ​धिक मात्रा में स्टॉक होने की वजह से आलू-प्याज के दाम नीचे आ रहे हैं। वहीं लहसुन तो लंबे समय से नीचे चल रहा है। आज मुहाना थोक मंडी में आलू, प्याज और लहसुन के दाम और गिरे गए। दूसरी ओर स​ब्जियों की कमी के चलते अभी इनके दाम ऊंचे चल रहे हैं। आज मंडी में ​शिमला मिर्च, बारीक ​मिर्च, गवार फली और टिंडा के दाम ऊपर रहे, तो ​भिंडी, टमाटर, लोकी, तुरई और अरबी के दाम आज भी ​िस्थर रहे। आज मंडी में भाव इस प्रकार रहे।
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 28 से 32 रुपए

मिर्ची 50 से 60 रुपए

बारीक मिर्च 70 से 80 रुपए

फूल गोभी 35 से 38 रुपए

पत्ता गोभी 23 से 24 रुपए
करेला 20 से 40 रुपए

शिमला मिर्च 70 से 80 रुपए

नींबू 20 से 23 रुपए

लोकी 14 से 18 रुपए

भिंडी 20 से 22 रुपए

अदरक 55 से 56 रुपए
गवार फली 80 से 90 रुपए

बैंगन 15 से 26 रुपए

कद्दू 7 से 10 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 10 से 35 रुपए

तुरई 25 से 28 रुपए

अरबी 20 से 22 रुपए
टिंडा 70 से 80 रुपए

कैरी 38 से 40 रुपए

– इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

———————————————

आलू-लहसुन और सस्ते हुए

आलू 6 से 12 रुपए
प्याज लोकल 8 से 13 रुपए

प्याज एमपी 12 से 16 रुपए

प्याज नासिक 16 से 18 रुपए

लहसुन 25 से 75 रुपए

– शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

Hindi News / Jaipur / Muhana Mandi : आलू के बंपर स्टाॅक से दाम गिरे, लहसुन और प्याज भी हो रहा सस्ता

ट्रेंडिंग वीडियो