Bisalpur Dam: अब किसी भी पल बज सकता है गेट खोलने का सायरन, 1 मीटर से भी कम रह गया खाली
Bisalpur Dam July Update: बीसलपुर बांध भरने की कगार पर, जलस्तर 314.55 आरएल मीटर पहुंचा, अब कभी भी बज सकता है गेट खोलने का सायरन, बांध में तेज़ी से हो रही जल आवक, 24 घंटे में आया 23 सेमी पानी, बीसलपुर बांध 83 फीसदी से ज्यादा भरा।
Bisalpur Dam Gates: जयपुर। बीसलपुर बांध में देर रात तेज गति से पानी आया। बांध लगातार बहुत तेजी से भराव क्षमता की ओर से बढ़ रहा है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है, और शनिवार सुबह नौ बजे तक बांध का जलस्तर एकाएक 314.55 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। इधर बीसलपुर बांध में मिलने वाली त्रिवेणी का गेज भी तेज हो गया। त्रिवेणी आज सुबह से ही 3.60 मीटर गेज के साथ बह रही है। ऐसे हालातों के चलते बांध के बहुत ही जल्द भरने की संभावना है। बांध के गेट खोलने से पहले सायरन बजाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है बांध में पिछले 24 घंटे में 23 सेमी से पानी आ चुका है। शुक्रवार सुबह बांध का गेज जहां 314. 32 आरएल मीटर था,वहीं शनिवार सुबह 314.55 आरएल मीटर तक जा पहुंचा है। ऐसे में बांध औसत हर घंटे पानी की आवक हुई है।
82.90 फीसदी से अधिक भरा है बांध
बांध में इस समय कुल भराव क्षमता का करीब 83 फीसदी पानी है। इधर राजस्थान में कई जिलों में शनिवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। इसका असर भी बीसलपुर बांध पर पड़ेगा। क्षेत्र में एकाध भारी बारिश होते ही बांध के भरने की उम्मीदें तेज हो जाएंगी। बांध में शनिवार सुबह आठ बजे तक 82.90 प्रतिशत पानी आ गया था।
अब तक सात बार खोले हैं बांध के गेट
बीसलपुर बांध अब तक सात बार लबालब हुए हैं और सातों बार ही बांध के गेट खोले गए हैं। बांध के गेट छह बार अगस्त में और एक बार सितम्बर में खोले गए हैं। लेकिन इस बार अच्छी बारिश होने से बांध में जुलाई के पहले पखवाड़े में काफी पानी आ गया है। त्रिवेणी भी आठ मीटर से अधिक गेज से बही थी। इस बार बांध केगेट जुलाई में खुलने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
बांध क्षेत्र में भी झमाझम बारिश
इधर बांध क्षेत्र में भी पिछले चौबीस घंटे में अच्छी बारिश हुई है। बांध क्षेत्र में 110 एमएम बारिश हुई है। इससे बांध के लबालब होने की अधिक उम्मीदें और हो गई हैं।
बांध में हैं 18 गेट
आपको बता दें कि बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। इन गेटों को खोलने से पहले से प्रशासन इनकी मॉनिटरिंग करता है। जैसे ही बांध छलकने को तैयार रहता है,उससे पहले सायरन बजाकर आस-पास के नागरिकों को सूचित किया जाता है। इसके अलावा बांध के गेट खोलने से पहले पूजा-अर्चना भी होती है।
अब जानें किस रफ्तार से भर रहा बांध
10 जुलाई-313.89 आरएल मीटर 11 जुलाई-313.90 आरएल मीटर 12 जुलाई-313.92 आरएल मीटर 13 जुलाई-313.95 आरएल मीटर 14 जुलाई-314.03 आरएल मीटर 15 जुलाई-314.13 आरएल मीटर
16 जुलाई-314.25 आरएल मीटर 17 जुलाई-314.28 आरएल मीटर 18 जुलाई-314.32 आरएल मीटर 19 जुलाई-314.55 आरएल मीटर
Hindi News / Jaipur / Bisalpur Dam: अब किसी भी पल बज सकता है गेट खोलने का सायरन, 1 मीटर से भी कम रह गया खाली