दोपहर में गोवा से फ्लाइट ने भरी थी उड़ान
यह फ्लाइट गोवा से 2.40 मिनट पर उड़ान भरती है, लेकिन यह सोमवार को 3.14 मिनट पर उड़ा था। शाम 5.08 मिनट पर इंदौर में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंदौर पहुंचने से पहले पायलट को वार्निंग मिली। अंडर कैरिज वार्निंग ने चेतावनी दी कि विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा है। जिसके बाद पायलट ने एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी। अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड व अन्य स्टॉफ को अलर्ट किया व शाम 5.08 मिनट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।क्या होती हैं अंडर कैरिज वार्निंग
अंडर कैरिज वार्निंग विमान की सुरक्षा चेतावनी सिस्टम है। इसका उद्देश्य पायलट को यह सूचित करना होता है कि लैंडिंग गियर (अंडर कैरिज) लैंडिंग के समय सही स्थिति में नहीं है। यदि फ्लाइट की लैंडिंग की तैयारी है और उसके पहिए पूरी तरह नीचे नहीं आए या लॉक नहीं हुए, तो यह वार्निंग सक्रिय हो जाती है। यह चेतावनी ऑडियो अलर्ट, लाइट इंडिकेटर या कॉकपिट स्क्रीन पर संदेश के रूप में दिखाई देती है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि विमान सुरक्षित उतर सके और कोई दुर्घटना न हो। इस सिस्टम से पायलट को समय रहते सावधान का सिग्नल प्राप्त होता है। जिससे जरूरी सुधार किए जा सकें।