script8वीं बार रैंकिंग में सबसे ऊपर इंदौर, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित | Indore tops the ranking for the 8th time President Draupadi Murmu will honour it | Patrika News
इंदौर

8वीं बार रैंकिंग में सबसे ऊपर इंदौर, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Indore: स्वच्छता में इंदौर लगातार सात बार अव्वल रहा, अब आठवीं बार रैंकिंग से ऊपर, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु करेंगी सम्मानित, इंदौर से बतौर प्रतिनिधि दिल्ली पहुंचे निगमायुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अफसर…

इंदौरJul 16, 2025 / 10:29 am

Sanjana Kumar

Indore

Indore: एक बार फिर इंदौर सबसे स्वच्छ शहर, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु कल करेंगी सम्मानित. (Photo Source: Freepik)

Indore: स्वच्छता में इंदौर लगातार सात बार अव्वल रहा, अब आठवीं बार रैंकिंग से ऊपर हो गया है। गुरुवार को राष्ट्रपति के हाथों ये अवॉर्ड इंदौर नगर निगम को सौंपा जाएगा। मंगलवार शाम को ही इंदौर से बतौर प्रतिनिधि निगमायुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अफसर दिल्ली पहुंच गए। बुधवार को अवॉर्ड के लिए रिहर्सल की जाएगी।
मालूम हो, स्वच्छ सुपर लीग में शामिल होने के कारण अब इंदौर की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। इस कैटेगरी में शामिल शहरों की जिम्मेदारी है कि वह अपने प्रदेश के किसी शहर को प्रशिक्षित करेगा। हालांकि, इंदौर यह काम तो पहले से ही करता आ रहा है। कई वर्षों से इंदौर बुधनी को प्रशिक्षित कर रहा है। हालांकि, इंदौर अब प्रदेश ही नहीं देश के कई शहरों को स्वच्छता की शिक्षा दे रहा है।

अलग से क्यों बनाई ‘स्वच्छ सुपर लीग’ कैटेगरी

स्वच्छ सुपर लीग के सर्वे में इस बार उन शहरों को मुकाबले से अलग रखा गया था, जो हर बार टॉप थ्री में आ रहे थे। इसमें इंदौर सबसे पहले नंबर पर था। ऐसा इसलिए किया क्योंकि लगातार टॉप थ्री में जगह रखने वाले इन शहरों के कारण दूसरे शहरों की सर्वेक्षण में भाग लेने में दिलचस्पी कम हो रही थी। इंदौर सहित अन्य अव्वल आने वाले शहर भी वॉक ओवर देने के मूड में नहीं थे। इसलिए विभागीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने अलग कैटेगरी में सर्वे डिजाइन करवाए थे। इस सर्वे (स्वच्छ सुपर लीग) में भी इंदौर ने बाजी मारी है। गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर शहर के प्रतिनिधियों को अवॉर्ड देंगी।

आज रिहर्सल, कल अवॉर्ड

जानकारी है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल, अहमदाबाद और लखनऊ के बीच कड़ा मुकाबला है। तीनों शहर पहले नंबर पर आने के लिए कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, स्वच्छता सर्वेक्षण और स्वच्छ सुपर लीग दोनों के लिए अवॉर्ड एक ही दिन यानी 17 जुलाई को दिए जाएंगे। राष्ट्रपति के हाथों अवॉर्ड लेने के लिए जिन शहरों का चयन हुआ है। उन्हें एक दिन पहले ही बुलाया गया था, जिसके तहत मंगलवार को ही निगम अफसर वाराणसी से दिल्ली पहुंच गए। आज कार्यक्रम स्थल पर ही रिहर्सल की जाएगी।

इन अवॉर्ड के लिए ये शहर हो सकते दावेदार

इंदौर : स्वच्छ सुपर लीग में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान

उज्जैन : स्वच्छता सुपर लीग में 3 से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान
बुधनी : स्वच्छता सुपर लीग में 20 हजार से कम आबादी वाले कस्बों में प्रथम स्थान

भोपाल, देवास, शाहगंज : प्रेसिडेंसियल अवॉर्ड

जबलपुर, ग्वालियर : मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड

सर्वाधिक अंक इंदौर को

इंदौर को स्वच्छ सुपर लीग में स्थान मिलना तो तय हो गया है, लेकिन करीब 12500 अंकों के इस मुकाबले में इंदौर को कितने अंक मिले हैं और सर्वाधिक अंक किस शहर के खाते में गए हैं, यह अभी रहस्य ही बना हुआ है। सूत्रों ने दावा किया है कि इस बार भी इस लीग में सर्वाधिक अंक इंदौर को ही मिले हैं।

Hindi News / Indore / 8वीं बार रैंकिंग में सबसे ऊपर इंदौर, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो