scriptबॉलीवुड देखता रह गया …भारत में कमाई से Hollywood की इस फिल्म ने उड़ाए सबके होश | Jurassic World Rebirth broke records in India, Bollywood kept watching | Patrika News
हॉलीवुड

बॉलीवुड देखता रह गया …भारत में कमाई से Hollywood की इस फिल्म ने उड़ाए सबके होश

बॉक्स ऑफिस पर चुपचाप आई हॉलीवुड की एक फिल्म ने इस वीकेंड कमाए 100 करोड़ …बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कमाई के मामले में इसके पीछे ही रहे सब।

मुंबईJul 19, 2025 / 06:37 pm

Saurabh Mall

Jurassic World Rebirth

फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ का एक सीन (फोटो सोर्स:गेम स्टार)

Hollywood News: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने भारत में चुपचाप एंट्री ली और आते ही धमाका कर दिया। बिना किसी बड़े प्रमोशन के यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर छा गई और कुछ ही दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली।

स्कारलेट जॉनसन की दमदार एक्टिंग

डायनासोरों की दुनिया को एक बार फिर से नए अंदाज में पर्दे पर पेश करने वाली इस फिल्म की खास बात थी इसकी लीड एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन जो कि मार्वल सुपरहीरो और दुनिया की ब्लैक विडो के नाम से प्रसिद्ध हैं।
गैरेथ एडवर्ड्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जोनाथन बेली भी लीड रोल में हैं। एक्शन, इमोशन और एडवेंचर से भरपूर इस फिल्म ने न केवल बच्चों को, बल्कि बड़ों को भी थियेटर तक खींच लाया।
भारत में हॉलीवुड फिल्मों को लेकर बढ़ते क्रेज और शानदार वीएफएक्स ने इस फिल्म की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई। इसके आगे कई बॉलीवुड फिल्में फीकी पड़ गईं, क्योंकि न तो उन्हें वैसा रिस्पॉन्स मिला और न ही वैसी कमाई।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ ने भारत में अपने पहले हफ्ते में 56.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और लगभग 25.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
इस तरह अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 82 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। हालांकि, फिल्म के प्रोडक्शन हाउस का दावा है कि भारत में इसकी कुल कमाई 100.15 करोड़ रुपये हो चुकी है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि बिना बड़े प्रमोशन के भी, दमदार कंटेंट और शानदार विजुअल इफेक्ट्स वाली फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल सकता है।
यदि आप इस फिल्म का देखने का मन बना रहे हैं तो आप बिलकुल सही हैं। यह फिल्म आपको बोरियत महसूस नहीं होने देगी यदि आप एडवेंचरस फिल्में देखने के शौकीन है तो …

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / बॉलीवुड देखता रह गया …भारत में कमाई से Hollywood की इस फिल्म ने उड़ाए सबके होश

ट्रेंडिंग वीडियो