मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल खासे सक्रिय हैं और लगातार दौरे कर रहे हैं। उनके समक्ष अपनी नई टीम गठित करने की कठिन चुनौती है। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठों में व्यापक बदलाव के लिए उन्हें केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल चुकी है। इसके लिए वे राज्यभर का दौरा कर जायजा ले रहे हैं।
बरसते पानी में भीगते हुए खुले वाहन से जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचे
इसी तारतम्य में गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ग्वालियर पहुंचे। बरसते पानी में भीगते हुए वे खुले वाहन से
जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां के अटल सभागार में उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने ग्वालियर अंचल के नेताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि जनसंघ और बीजेपी की स्थापना के विचार का बीज ग्वालियर में ही पुष्पित और पल्लवित हुआ। अटल बिहारी बाजपेई, शेजवलकर जैसे नेताओं ने जनसंघ से लेकर बीजेपी तक की यात्रा में अपना पसीना बहाया था।
राजमाता सिंधिया ने अपनी सगाई की अंगूठी तक दे दी
प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने राजमाता सिंधिया का भी खासतौर पर जिक्र किया। जनसंघ और बीजेपी के लिए उनके योगदान को रेखांकित किया। हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि जनसंघ के जमाने में एक बार पैसों की जरूरत पड़ने पर राजमाता सिंधिया ने अपनी सगाई की अंगूठी तक निकालकर दे दी थी। जीवाजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के बाद हेमंत खंडेलवाल पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। वे देर रात ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।