scriptपैसों की कमी पड़ी तो राजमाता सिंधिया ने पार्टी को दे दी अपनी सगाई की अंगूठी, प्रदेशाध्यक्ष ने बताया योगदान | Rajmata Scindia gave her engagement ring to the party | Patrika News
ग्वालियर

पैसों की कमी पड़ी तो राजमाता सिंधिया ने पार्टी को दे दी अपनी सगाई की अंगूठी, प्रदेशाध्यक्ष ने बताया योगदान

Rajmata Scindia – मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। इसी तारतम्य में वे आज ग्वालियर के दौरे पर हैं।

ग्वालियरJul 17, 2025 / 07:12 pm

deepak deewan

Rajmata Scindia gave her engagement ring to the party

Rajmata Scindia gave her engagement ring to the party- image social media

Rajmata Scindia – मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं। इसी तारतम्य में वे आज ग्वालियर के दौरे पर हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सुबह ट्रेन से भोपाल से ग्वालियर के लिए रवाना हुए। वे करीब पौने 3 बजे ग्वालियर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद दिया। तब जबर्दस्त बारिश हो रही थी लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। प्रदेशाध्यक्ष भी खुले वाहन में पानी में भीगते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरे और बीजेपी कार्यकर्ताओं व लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हेमंत खंडेलवाल ने अटल बिहारी बाजपेई व शेजवलकर जैसे वरिष्ठ नेताओं को याद किया। उन्होंने बीजेपी व जनसंघ के लिए राजमाता सिंधिया के योगदान को भी रेखांकित करते हुए कहा कि राजमाता ने तो पार्टी के लिए अपनी सगाई की अंगूठी तक दे दी थी।
मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल खासे सक्रिय हैं और लगातार दौरे कर रहे हैं। उनके समक्ष अपनी नई टीम गठित करने की कठिन चुनौती है। पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही विभिन्न मोर्चा, प्रको​ष्ठों में व्यापक बदलाव के लिए उन्हें केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल चुकी है। इसके लिए वे राज्यभर का दौरा कर जायजा ले रहे हैं।

बरसते पानी में भीगते हुए खुले वाहन से जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचे

इसी तारतम्य में गुरुवार को प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ग्वालियर पहुंचे। बरसते पानी में भीगते हुए वे खुले वाहन से
जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां के अटल सभागार में उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने ग्वालियर अंचल के नेताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि जनसंघ और बीजेपी की स्थापना के विचार का बीज ग्वालियर में ही पुष्पित और पल्लवित हुआ। अटल बिहारी बाजपेई, शेजवलकर जैसे नेताओं ने जनसंघ से लेकर बीजेपी तक की यात्रा में अपना पसीना बहाया था।

राजमाता सिंधिया ने अपनी सगाई की अंगूठी तक दे दी

प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने राजमाता ​सिंधिया का भी खासतौर पर जिक्र किया। जनसंघ और बीजेपी के लिए उनके योगदान को रेखांकित किया। हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि जनसंघ के जमाने में एक बार पैसों की जरूरत पड़ने पर राजमाता सिंधिया ने अपनी सगाई की अंगूठी तक निकालकर दे दी थी।
जीवाजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के बाद हेमंत खंडेलवाल पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। वे देर रात ग्वालियर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

Hindi News / Gwalior / पैसों की कमी पड़ी तो राजमाता सिंधिया ने पार्टी को दे दी अपनी सगाई की अंगूठी, प्रदेशाध्यक्ष ने बताया योगदान

ट्रेंडिंग वीडियो