scriptसालभर की बारिश का कोटा सिर्फ 29 दिन में पूरा, ग्वालियर-चंबल में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी | one year quota complete in just 29 days heavy rain red alert issue in Gwalior Chambal | Patrika News
ग्वालियर

सालभर की बारिश का कोटा सिर्फ 29 दिन में पूरा, ग्वालियर-चंबल में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

Heavy Rain Red Alert : पूरे साल की बारिश का कोटा सिर्फ 29 दिन के बीरिश में हो गया पूरा। मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल अंचल में रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

ग्वालियरJul 19, 2025 / 10:34 am

Faiz

Heavy Rain Red Alert

सालभर की बारिश का कोटा सिर्फ 29 दिन में पूरा (Photo Source- Patrika)

Heavy Rain Red Alert : मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बारिश के भयावह हालात ग्वालियर-चंबल अंचल में देखने को मिल रहे हैं। यहां इस साल मानसून में बारिश के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आलम ये है कि, सिर्फ 29 दिनों की बारिश में सालभर बारिश का औसत कोटा पूरा हो चुका है। अभी तक यहां कुल 706 मि.मी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि सालाना बारिश का औसत 700 मि.मी का होता है। वहीं, मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल अंचल के अंतर्गत आने वाले ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड और श्योपुर जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया है।
साल 2018 में जुलाई में 401 मि.मी बारिश दर्ज की गई थी, जो अब टूट चुका है। इस बार सिर्फ जुलाई महीने में ही 455 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 250 फीसदी अधिक है।

ये है भारी बारिश का कारण

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर बना डिप्रेशन अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। साथ ही मानसून ट्रफ इसी इलाके से होते हुए गुजर रही है। साथ ही साथ पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। यही वजह है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में भारी बारिश का दौर चल रहा है।

अबतक 80 मि.मी बारिश

क्षेत्र के कई इलाकों में गुरुवार रात से बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार पूरे दिन रुक-रुककर बारिश जारी रही। शनिवार सुबह से भी अधिकतम इलाकों में रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते अंचल में 80 मि.मी (3 इंच) बारिश दर्ज की जा चुकी है। कई इलाकों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, जबकि, कई मार्ग जलमग्न होने के चलते आवागमन प्रभावित हैं।

तिघरा डैम के गेट खोले गए, गांवों में अलर्ट

बारिश के चलते तिघरा डैम में जलस्तर बढ़कर 738.20 फीट तक पहुंच गया। शुक्रवार दोपहर 1 बजे डैम के गेट खोल दिए गए। इस दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान और जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार मौजूद रहे। गेट खोलने से पहले सायरन बजाया गया और नदी किनारे स्थित महीदपुर गांव के निवासियों को सतर्क किया गया। साथ ही पुल पर बहते पानी के कारण ट्रैफिक रोका गया और प्रकाश, सूचनात्मक बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए।

रेड अलर्ट जारी

आगामी 24 घंटे में ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड और श्योपुर में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी दी है। लगातार बारिश के कारण अचानक बाढ़ की स्थिति बन सकती है। बाढ़ के हालात की चेतावनी

Hindi News / Gwalior / सालभर की बारिश का कोटा सिर्फ 29 दिन में पूरा, ग्वालियर-चंबल में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो