बहन का नहीं लगा सुराग
पुलवामा पुलिस के साथ युवती का भाई उवेद अहमद भी आया। उसने पत्रिका को बताया, छह महीने से बहन का पता नहीं है। वह किस हाल में होगी। अगवा कर ले गए ट्रक ड्राइवर का भी कुछ पता नहीं चल रहा है। अब हमारी बहन किस हाल में होगी। इसके बारे में कुछ नहीं कह सकता।
ट्रक से पुलवामा आना-जाना था
पुरानी छावनी निवासी विशाल शर्मा पुत्र अशोक शर्मा पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। वह अक्सर काम के सिलसिले में ट्रक से पुलवामा आता जाता रहता है। इस बीच पुलवामा में रहने वाली एक युवती से उसकी मुलाकात हुई और वह उसे लेकर भाग निकला। कुछ दिनों बाद युवती के परिजन युवती का पता लगाते हुए पुरानी छावनी तक आ गए। लेकिन यहां पर युवती के साथ ट्रक ड्राइवर भी नहीं मिला। शनिवार को पुलवामा पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर के पिता अशोक शर्मा और भाई पंकज शर्मा को गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर ले गई।
पिता और पुत्र गिरफ्तार
पुलवामा पुलिस पुरानी छावनी से पिता और पुत्र को गिरफ्तार करके ले गई है। पुलिस दो दिन से शहर में थी और कई जगह तलाशी भी ली। लेकिन युवती का पता नहीं लग सका है।– नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी