हाल ही में शुरु हुई ग्वालियर बैंगलोर ट्रेन का क्रेडिट लेने के लिए भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद भरतसिंह कुशवाह की पारस्परिक होड़ सामने आ चुकी है। ट्रेन के मुद्दे पर दोनों नेताओं की इस लड़ाई पर कांग्रेस ने भी खूब तंज कसे थे।
सांसद भरत सिंह कुशवाह के समर्थकों का आरोप है कि उन्हें अनेक अहम सरकारी कार्यक्रमों में आमंत्रित तक नहीं किया जाता। इधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर इलाके में सरकारी कार्यक्रमों से अर्से पहले किनारा कर चुके हैं। वे ग्वालियर आते जरूर हैं पर यहां से अक्सर सीधे अपने संसदीय क्षेत्र गुना, शिवपुरी के लिए निकल जाते हैं।
ग्वालियर की यह अंतर्कलह पार्टी को परेशान कर रही
हालांकि दोनों नेता यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद भरत सिंह कुशवाह अपने किसी भी मतभेद से इंकार कर चुके हैं पर दोनों के समर्थक सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करते रहे हैं। ग्वालियर की यह अंतर्कलह पार्टी को परेशान कर रही है। ऐसे माहौल में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे हैं। वे यहां अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल प्रमुख रूप से जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे।
पानी में प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पूरी तरह भीग गए
प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का स्वागत करने बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। ट्रेन से उतरते ही उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया। यहां जोरदार बारिश के बीच उनका स्वागत किया गया। बरसते पानी में प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पूरी तरह भीग गए।