script2025 का पहला कोरोना पॉजिटिव केस ग्वालियर में, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप | Patrika News
ग्वालियर

2025 का पहला कोरोना पॉजिटिव केस ग्वालियर में, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Corona Cases Increased in MP: कोरोना ने ग्वालियर में दस्तक दे दी है। इस साल का पहला केस हरिशंकरपुरम स्थित श्रीराम कॉलोनी में मिला है। कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित के घर पहुंची और ट्रेवल हिस्ट्री के साथ परिवार के नौ सदस्यों के सैंपल भी लिए हैं। श्रीराम कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय युवक 27 मई को मुंबई से आया। ग्वालियर आते ही उसे सर्दी, खांसी के साथ लगातार बुखार आ रहा था, जिस पर युवक ने एक जून को निजी लैब में जांच कराई। जांच में वह पॉजिटिव आया। मंगलवार को इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीज के घर पहुंची।
लैब में भेजे 9 लोगों के सैंपल
पीड़ित के साथ परिवार के नौ लोगों के सैंपल लिए। इन सैंपल को जीआरएमसी में जांच के लिए भेजा है। पॉजिटिव की हालत ठीक है। पीड़ित के साथ परिवार के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन किया है।

ग्वालियरJun 04, 2025 / 04:39 pm

Sanjana Kumar

1 month ago

Hindi News / Videos / Gwalior / 2025 का पहला कोरोना पॉजिटिव केस ग्वालियर में, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.