scriptचेतावनी…सोशल मीडिया पर न डालें संभल की महक और परी जैसे अश्लील पोस्ट, पुलिस खंगाल रही है ऐसे यूजर्स | Warning… Do not post obscene posts like Sambhal Ki Mehak and Pari on social media, police is investigating such users | Patrika News
गोरखपुर

चेतावनी…सोशल मीडिया पर न डालें संभल की महक और परी जैसे अश्लील पोस्ट, पुलिस खंगाल रही है ऐसे यूजर्स

संभल की महक और परी mehakpari143 की आईडी से वायरल हुए अश्लील पोस्ट ने पब्लिक और पुलिस के कान खड़े कर दिया। ऐसी पोस्ट पर SSP गोरखपुर राजकरन नय्यर ने संज्ञान लेते हुए सख्त निर्देश दिया है।

गोरखपुरJul 18, 2025 / 04:31 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur news, sambhal

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट डालने वालों पर होगी कड़ी कारवाई

गोरखपुर में पुलिस अब सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर रही है, ऐसे में उन यूजर्स को सख्त चेतावनी दी गई है जो TRP के किए अश्लील और उन्मादी पोस्ट डालते हैं। SSP राजकरन नय्यर ने सख्त चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों पर अब कड़ी कारवाई की जाएगी जिनकी वजह से समाज में विसंगतियां और अश्लीलता बढ़ती है।

SSP का सख्त निर्देश…करें सख्त कारवाई

SSP ने अधिकारियों को ऐसे सभी अकाउंट की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। गोरखपुर पुलिस अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और X पर संभल की परी और महक के जैसे यूजर को ढूंढ रही है। ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। ऐसे एकाउंट काे चिन्हित कर साइबर सेल की मदद से उन्हें बंद कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। SSP ने साइबर थाना और साइबर सेल को निर्देशित किया है कि ऐसे कंटेंट को तत्काल चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें।जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर सार्वजनिक मंच पर गाली-गलौज या अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है। उस पर आईटी एक्ट से संबंधित धारा के तहत केस दर्ज किया जाए। ऐसी सामग्री समाज पर गलत प्रभाव डालती है।

जिले में अश्लील कंटेंट की हो रही है मॉनिटरिंग

बता दें कि चंद दिन पहले ही संभल जिले में परी और महक को गाली-गलौज और अश्लील रील बनाने और वायरल के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस कार्रवाई के बाद गोरखपुर रेंज की पुलिस भी सतर्क हो गई है। अब स्थानीय स्तर पर भी ऐसे अकाउंट की मॉनिटरिंग शुरू हो गई है।

जानिए कौन हैं चर्चित महक और परी

संभल में पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान महक, निशा उर्फ परी, हिना और आलम के रूप में हुई है।इन लोगों पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील और गाली-गलौज वाले वीडियो पोस्ट करने का आरोप है। असमोली थाना पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने इन चारों आरोपियों की शिकायत की थी जिसके बाद असमोली थाना पुलिस ने इनके सोशल मीडिया की जांच की। पुलिस को वहां से अश्लील सामग्री मिली जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पांच लाख का भरना होगा मुचलका

संभल पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पोस्ट करने वाली महक और परी को BNS 168 का नोटिस जारी किया है। पुलिस ने दोबारा ऐसी गतिविधि करने पर 5 लाख रुपए तक का मुचलका भरने की चेतावनी दी है। SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने थाना पुलिस को दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील वीडियो हटवाने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Gorakhpur / चेतावनी…सोशल मीडिया पर न डालें संभल की महक और परी जैसे अश्लील पोस्ट, पुलिस खंगाल रही है ऐसे यूजर्स

ट्रेंडिंग वीडियो