संजय कुमार, SP ट्रैफिक
SP ट्रैफिक संजय कुमार ने ट्रैफिक जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार रात 10 बजे तक काली मंदिर और असुरन ओवरब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा शहर के आउटर प्वाइंट्स- कालेसर, सहजनवां थाना गेट और अन्य जगहों पर भी डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी। (1) देवरिया बाईपास से आने वाले भारी वाहन: देवरिया बाईपास से महादेव झारखंडी मंदिर की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास के रास्ते सिक्टौर होकर आगे भेजा जाएगा। (2) कुनराघाट की तरफ से आने वाले वाहन: कुनराघाट से महादेव झारखंडी मंदिर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को एयरपोर्ट पुलिस चौकी के पास से एयरपोर्ट, जगदीशपुर, कोनी होकर भेजा जाएगा।
(3) हार्बर्ट बंधा से टीपीनगर जाने वाले वाहन: इन भारी वाहनों को दूसरे लेन से डायवर्ट कर गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। (4) पिपराइच से पादरी बाजार की ओर जाने वाले वाहन: इन वाहनों को पिपराइच में ही रोक दिया जाएगा।
(5) पादरी बाजार से मोहद्दीपुर की ओर डायवर्जन: पादरी बाजार से जाने वाले भारी वाहनों को मोहद्दीपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा।
बस्ती की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नया डाइवर्जन
बस्ती मार्ग के लिए भी अलग व्यवस्था: बस्ती की ओर लगने वाले भद्देश्वरनाथ कांवड़ मेले के दौरान गोरखपुर से बस्ती की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कालेसर से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के रास्ते गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसी तरह, कुशीनगर और देवरिया की तरफ से बस्ती की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बाघा गाड़ा के आगे से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।