scriptकांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के चलते बदला गोरखपुर का ट्रैफिक प्लान…श्रद्धालुओं से की गई अपील | Patrika News
गोरखपुर

कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के चलते बदला गोरखपुर का ट्रैफिक प्लान…श्रद्धालुओं से की गई अपील

श्रावण मास में गोरखपुर पुलिस ने सभी वाहन चालकों और कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें। प्रशासन का उद्देश्य यात्रा को सुरक्षित- व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना है।

गोरखपुरJul 19, 2025 / 04:06 pm

anoop shukla

Up news, traffic news, gorakhpur

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लागू होगा डाइवर्जन

गोरखपुर पुलिस ने सावन महीने में कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के चलते ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। रविवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार रात 10 बजे तक कई मुख्य रास्तों पर भारी गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। ये बदलाव महादेव झारखंडी मंदिर, मुक्तेश्वरनाथ हार्बर्ट बंधा, मोटेश्वरनाथ (पिपराइच), और भद्देश्वरनाथ (बस्ती) में होने वाली कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।

संबंधित खबरें

संजय कुमार, SP ट्रैफिक

SP ट्रैफिक संजय कुमार ने ट्रैफिक जानकारी देते हुए बताया कि रविवार रात 8 बजे से लेकर सोमवार रात 10 बजे तक काली मंदिर और असुरन ओवरब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके अलावा शहर के आउटर प्वाइंट्स- कालेसर, सहजनवां थाना गेट और अन्य जगहों पर भी डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी।
(1) देवरिया बाईपास से आने वाले भारी वाहन: देवरिया बाईपास से महादेव झारखंडी मंदिर की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास के रास्ते सिक्टौर होकर आगे भेजा जाएगा।

(2) कुनराघाट की तरफ से आने वाले वाहन: कुनराघाट से महादेव झारखंडी मंदिर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को एयरपोर्ट पुलिस चौकी के पास से एयरपोर्ट, जगदीशपुर, कोनी होकर भेजा जाएगा।
(3) हार्बर्ट बंधा से टीपीनगर जाने वाले वाहन: इन भारी वाहनों को दूसरे लेन से डायवर्ट कर गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।

(4) पिपराइच से पादरी बाजार की ओर जाने वाले वाहन: इन वाहनों को पिपराइच में ही रोक दिया जाएगा।
(5) पादरी बाजार से मोहद्दीपुर की ओर डायवर्जन: पादरी बाजार से जाने वाले भारी वाहनों को मोहद्दीपुर की ओर मोड़ दिया जाएगा।

बस्ती की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नया डाइवर्जन

बस्ती मार्ग के लिए भी अलग व्यवस्था: बस्ती की ओर लगने वाले भद्देश्वरनाथ कांवड़ मेले के दौरान गोरखपुर से बस्ती की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कालेसर से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के रास्ते गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसी तरह, कुशीनगर और देवरिया की तरफ से बस्ती की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बाघा गाड़ा के आगे से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के चलते बदला गोरखपुर का ट्रैफिक प्लान…श्रद्धालुओं से की गई अपील

ट्रेंडिंग वीडियो