scriptगोरखपुर में लाइलाज होती जा रही है जाम की समस्या, कमिश्नर ने विभागों को दिए सख्ती बरतने का निर्देश | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर में लाइलाज होती जा रही है जाम की समस्या, कमिश्नर ने विभागों को दिए सख्ती बरतने का निर्देश

कमिश्रर ने आयुक्त सभागार में ही सीएम डैश बोर्ड की बैठक की। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं चल रही हैं, उसे समय से पूरा किया जाए। सभी विभाग लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित कर लें। इसमें देरी नहीं होनी चाहिए। प्राथमिकता पर समस्याओं का निस्तारण किया जाए, जिससे जिले व मंडल की रैंकिंग में सुधार हो

गोरखपुरJul 18, 2025 / 11:46 pm

anoop shukla

Up news, gorakhpur, gorakhpur news

फोटो सोर्स: पत्रिका, कमिश्नर ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की

शुक्रवार को आयुक्त सभागार में यातायात व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त अनिल धींगरा ने बैठक की। इस बैठक में शहर की लाइलाज होती जा रही जाम की बीमारी पर कमिश्नर काफी सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि सड़कें चौड़ी होती जा रहीं हैं लेकिन जाम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आम जनता भी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर सड़क को ही पार्किंग बना दे रही है।

ट्रैफिक नियम न मानने से आधी सड़के रह रहीं हैं जाम

कमिश्नर ने नगर निगम, जीडीए व ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश दिया कि अभियान चलाकर सड़कों के किनारे खड़ी गाड़ियां हटवाएं। सड़कें साफ कराएं, जिससे जाम की समस्या न होने पाए। ट्रैफिक नियम न मानने के कारण सड़कों के चौड़ीकरण का कोई मतलब नहीं रह जाता है।जीडीए व पुलिस की टीम व्यापारियों से बात कर यह सुनिश्चित करे कि गाड़ियां पार्किंग स्थल पर ही खड़ी हों। कोई अपनी दुकान के सामने गाड़ी खड़ी न करने दें। सड़क किनारे दुकान लगाने वाले पटरी व्यवसायियों को भी व्यवस्थित करने का निर्देश उन्होंने दिया।

मुख्य बाजार गोलघर के व्यापारियों को रियायती दर पर मिलेगी पार्किंग की सुविधा

आज की बैठक में मुख्य मुद्दा मेन मार्केट गोलघर में जाम की स्थिति पर चर्चा हुई। यहां की स्थिति यह है कि मल्टीलेवल पार्किंग होने के बाद भी दुकानों के सामने गाड़ियां खड़ी होती हैं। व्यापारी व उनके स्टाफ अपनी गाड़ियां दुकान के सामने ही खड़ी करते हैं। कमिश्नर ने कहा कि उनसे बात की जाए कि दुकान के सामने गाड़ी खड़ी न करें। मल्टीलेवल पार्किंग में उन्हें रियायती दर पर गाड़ी खड़ी करने की सुविधा दी जाए।कमिश्नर ने कहा कि स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक कर उनके वाहनों के बारे में चर्चा की जाए। सभी वाहनों का फिटनेस टेस्ट जरूर कराएं। जो वाहन फिट न हों, वे सड़कों पर न चलने पाएं। उन्होंने कहा कि केवल फिट स्कूल वाहन ही चलेंगे।

पटरी के लिए बनाए जाएं वेंडिग जोन

कमिश्नर ने कहा कि सड़कों के किनारे बड़े पैमाने पर पटरी व्यवसायी अपनी दुकानें लगा कर जाम को बढ़ावा देते हैं। शहर में चिन्हित वेंडिंग जोन बनाए जाएं। पहले से जहां वेंडिंग जोन बना है, वहां पटरी व्यवसायियों को शिफ्ट किया जाए। यह निश्चित किया जाए कि सड़कों पर बेतरतीब ढंग से दुकानें न लगने पाएं। नौकायन रोड पर लगने वाली दुकानों को फूड जोन में भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने जीडीए के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ताल रिंग रोड पर कोई दुकान न लगने पाए।

Hindi News / Gorakhpur / गोरखपुर में लाइलाज होती जा रही है जाम की समस्या, कमिश्नर ने विभागों को दिए सख्ती बरतने का निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो