scriptपापा की बुलेट, अमेरिकी चाकू और चाची की पिस्टल… परिवार के लिए पड़ गई भारी, थानों के चक्कर काट रहे नाबालिगों के परिजन | Patrika News
गोरखपुर

पापा की बुलेट, अमेरिकी चाकू और चाची की पिस्टल… परिवार के लिए पड़ गई भारी, थानों के चक्कर काट रहे नाबालिगों के परिजन

गोरखपुर जिले की रामगढ़ताल थाने की पुलिस का सिर उस समय चकरा गया जब चेकिंग में बाइक सवार दो नाबालिग लड़कों को तलाशी ली गई, एक के पास अमेरिकन चाकू तो दूसरे के पास उसके चाची की पिस्टल बरामद हुई।

गोरखपुरJul 21, 2025 / 12:20 am

anoop shukla

Up news, crime, gorakhpur

फोटो सोर्स:सोशल मीडिया, गोरखपुर में रील की खुमारी में दबोचे गए दो नाबालिग

गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र में नाबालिग दोस्तों की एक हरकत से उनका पूरा परिवार अब थाने के चक्कर लगा रहा है। बता दें कि रूटीन चेकिंग में नौकायन के पास बुलेट सवार दो नाबालिग लड़के पिस्टल और अमेरिका निर्मित चाकू के साथ पकड़े गए। पूछताछ में पता चला कि पिस्टल का लाइसेंस नाबालिग लड़के की चाची के नाम पर है।बुलेट उसके पिता की है। रील बनाने के चक्कर में पिस्टल और चाकू लेकर घूम रहे थे।

नौकायन के पास पुलिस चेकिंग में दबोचे गए दो नाबालिग

पुलिस ने दोनों नाबालिग और लाइसेंस धारक बस्ती के लालगंज खरका की अल्पना सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को पत्र भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नौकायन रोड पर रामगढ़ताल थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पास बुलेट के साथ दो संदिग्ध लड़के दिखाई दिए। पुलिस ने पूछताछ कर उनकी तलाशी ली तो एक नाबालिग लड़के के पास से अमेरिका निर्मित चाकू और दूसरे नाबालिग के पास से पिस्टल मिली।

बरामद हुई बुलेट, अमेरिकन चाकू, पिस्टल

पूछताछ में दोनों ने बताया कि गगहा क्षेत्र के हटवा निवासी नाबालिग लड़के ने बताया कि वह शौक के लिए चाकू रखता है। उसने बताया कि मेरे दोस्त के पास जो पिस्टल मिली है, वह मेरी चाची के नाम पर है। उसका कागज उनके पास ही है। बुलेट मेरे पापा मृत्युंजय सिंह की है। पुलिस के पूछने पर बताया कि हम लोग रील बनाने के लिए यह पिस्टल और चाकू लेकर चलते हैं। पुलिसिया रुख अख्तियार करते ही दोनों रोने लगे। पुलिस ने इनके परिजनों को सूचित किया जो मुचलका भर कर घर ले गए।

चाची के खिलाफ दर्ज हुआ केस, पिस्टल का लाइसेंस होगा निरस्त

रामगढ़ताल थानाप्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि पिस्टल की लाइसेंस धारक बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के खरका की रहने वाली के अल्पना सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए बस्ती डीएम को पत्र भेजा जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / पापा की बुलेट, अमेरिकी चाकू और चाची की पिस्टल… परिवार के लिए पड़ गई भारी, थानों के चक्कर काट रहे नाबालिगों के परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो