गोंडा जिले के वजीरगंज थाना के गांव परसिया तिवारी पुरवा के रहने वाले अंजनी तिवारी के बेटे शिवम तिवारी (17) सोमवार शाम खेत में उगी झाड़ियां साफ कर रहे थे। खेत में लगे कंटीले तार में करंट उतर आया था। जिसकी चपेट में आकर शिवम बुरी तरह झुलस गया। उसे बचाने पहुंचे पड़ोसी रवि पांडेय (22) और बड़े भाई सत्यनारायण तिवारी (19) भी बिजली की चपेट में आ गए। तीनों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। लोगों का आरोप है कि खेत के पास लगाए गए विद्युत पोलों में मानक की अनदेखी की गई थी। स्टे वायर के जरिए करंट खेत के कंटीले तारों में उतर आया। जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हो गया। परिजनों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार तारों और खंभों की बेतरतीब व्यवस्था को लेकर शिकायत की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं, मृतक के भाई हरि नारायण तिवारी ने बताया कि दोनों भाई परिवार की रीढ़ थे। शिवम इंटर का छात्र था। जबकि सत्यनारायण हाल ही में मुंबई से लौटकर पिता के साथ काम में हाथ बंटा रहे थे। रवि पांडेय, जो सत्यनारायण का दोस्त था। एक हफ्ते पहले ही मुंबई से घर आया था। हादसे के दिन उनसे मिलने खेत पहुंचा था।
पावर कॉरपोरेशन की लापरवाही पर खड़े हो रहे सवाल
पावर कॉर्पोरेशन की लापरवाही पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जो भी गड़बड़ियां सामने आएंगी। उनके जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण इलाकों में विद्युत सुरक्षा मानकों की खुली पोल
तीनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। शिवम-सत्यनारायण के माता-पिता और रवि के घरवाले बदहवास हैं। गांव में इस दर्दनाक हादसे को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर से ग्रामीण इलाकों में विद्युत सुरक्षा मानकों की अनदेखी की ओर ध्यान खींचा है। अगर समय रहते विभागीय लापरवाही पर लगाम कसी गई होती। तो शायद तीन घरों के चिराग आज बुझने से बच जाते।
इंस्पेक्टर बोले- घटना की हर एंगल से की जा रही जांच
वजीरगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि जांच में यह बात भी सामने आई है। कि हादसे के समय खेत में ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी। रोटावेटर के स्टे वायर से उलझने की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।