Gonda News:
गोंडा जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आयोजित कार्यक्रम में आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने मौजूद सभी छात्रों को पूरी लगन से तैयारी करने एवं जीवन में सफल होने की सीख दी। उन्होंने कहा कि सभी छात्र अधिक से अधिक लिखने की आदत डालें। अपना शब्दकोश का भंडार बढ़ाएं। अपने ध्यान को केवल पढ़ाई में लगायें। व्यर्थ की चीजों में अपने वक्त को बिल्कुल भी बर्बाद न करें। मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम करें।
मेहनत और ईमानदारी के साथ करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
उन्होंने कहा आप सब आपके माता-पिता के सपनों को साकार करें। यह समय आपके लिए बहुत ही कीमती है। इस समय आप जो भी तैयारी करेंगे। उसका फल आपको आगे आने वाले जीवन में मिलेगा। यदि आप इस समय को व्यर्थ जाने देंगे तो आपका भविष्य भी अंधकार में चला जाएगा। इसलिए उन्होंने सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि सभी छात्र पूरी मेहनत व ईमानदारी से परीक्षाओं की तैयारी करें। मुख्यमंत्री का संकल्प है कि इस अभ्युदय योजना से होनहार छात्र निकल कर प्रशासनिक सेवा में आए। देश व प्रदेश को अपनी सेवा प्रदान करें।
सफलता के लिए निरंतर अभ्यास और आत्म मूल्यांकन जरूरी
मंडलीय आकांक्षा समिति की अध्यक्ष गरिमा भूषण ने सभी छात्र व छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सफलता के लिए अनुशासित अध्ययन, निरंतर अभ्यास व आत्म-मूल्यांकन आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को पाठ्यक्रम की गहराई से पढ़ाई करने, ग्रुप डिस्कशन में भाग लेने और सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करने की सलाह दी। वहीं सीडीओ अंकिता जैन ने बताया कि यह निशुल्क कोचिंग सुविधा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में मदद करेगी। उन्होंने सभी छात्रों से समय का सदुपयोग करने का आग्रह किया।
छात्रों ने की क्लास रूम में एसी लगवाने की मांग
कार्यक्रम के दौरान छात्रों द्वारा क्लास रूम में एसी लगवाने की मांग की गयी जिस पर आयुक्त ने तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को क्लास रूम में दो ऐसी लगवाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने मौके पर ही आश्वासन दिया किया छात्रों की सुविधा को देखते हुये तत्काल एसी लगवा दिया जायेगा। इस पर सभी छात्रों ने आयुक्त का जोरदार ताली बजाकर आभार व्यक्त किया।