CG News: न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
इसके साथ ही सेंटर में लगे कई पंखे और
मोटर पंप भी चोरी हो गए थे। जिस पर मैनपुर पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने महुआ फूल के बोरे, दो मोटर पंप, पंखे और अन्य सामग्री जब्त की है। आज मैनपुर थाना परिसर में आरोपियों को प्रस्तुत कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
किसी अज्ञात चोर के द्वारा मामला दर्ज
मैनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16.07.2025 को जनपद पंचायत मैनपुर बीपीएम प्रार्थी हेमंत तिर्की द्वारा थाना मैनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज की ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) ग्राम पंचायत भाठीगढ़ में कुछ अज्ञात चारों के द्वारा भंडार कक्ष से 5 नग सीलिंग फेन कीमत 15000, 100 बोरी महुआ कीमत 2,20,000 रू, सिलाई मशीन 5 नग 30,000 रू, 01 नग बोर पप से 05 एचपी कीमत 15,000 रू. कुल जुमला 2,80,000 रूपए के सामान को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने का रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मैनपुर टीम की विशेष भूमिका रही
CG News: प्राप्त शिकायत पर प्रथम दृष्टिया अपराध का घटित पाए जाने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 331 (4), 305 (ंअ) भारतीय न्याय संहिता का होना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर के निशांदेही पर संदेही आरोपी मनोहर कुहार निवासी भठगांव, संतोष चक्रधारी निवासी भठगांव, किशोर यादव निवासी भाठीगढ़, दुष्यंत चक्रधारी निवासी भाठीगढ़, घनश्याम साण्डे निवासी भाठीगढ़, टेमनलाल साहू निवासी हरदीभाठा और पुरुषोत्तम यादव ग्राम भठगांव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में बारी-बारी से पूछताछ करने पर सभी आरोपियों के द्वारा अपना-अपना जुर्म स्वीकर किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 1 नग सीलिंग फेन, 2 नग
सिलाई मशीन, 1 नग सब मर्सिबल पंप, 2 नग प्लास्टिक पाइप, 71 कट्टा महुआ और चोरी के घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्यवाही में थाना मैनपुर टीम की विशेष भूमिका रही।