22 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IPL 2025: पंजाब जीते या बेंगलुरु, दिल टूटना तय, फिल्म डायरेक्टर राजामौली ने मैच से पहले दिया बड़ा बयान

IPL 2025: आईपीएल फाइनल से पहले मशहूर फिल्म डायरेक्टर राजामौली की लेटेस्ट पोस्ट ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि दोनों टीमों के फैंस सोचने पर मजबूर हो गए।

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 02, 2025

IPL 2025 Final
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सीधी भिड़ंत होने वाली है।

IPL 2025: 73 मैचों के बाद 3 जून 2025 को एक नया चैम्पियन मिलने वाला है। पंजाब किंग्स की सीधी भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाली है। मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों ने इसके पूरे सीजन खूब पसीना बहाया है।

एक तरफ विराट कोहली हैं तो दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की। फैंस अपनी-अपनी टीम को लेकर दुआएं कर रहे हैं। इसी बीच दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने सोमवार को कहा कि फाइनल में परिणाम चाहे जो भी हो, यह उनके लिए दिल तोड़ने वाला होगा।

एसएस राजामौली ने एक्स पर क्या लिखा…

'बाहुबली' फेम डायरेक्टर राजामौली ने कहा कि इस साल की ट्रॉफी के सबसे बड़े हकदार श्रेयस अय्यर हैं, क्योंकि उन्होंने कई बार अपनी टीम को हार की कगार से जीत की ओर मोड़ा है। साथ ही, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विरोधी टीम के कोहली ने लगातार वर्षों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए वह भी इस ट्रॉफी के उतने ही हकदार हैं। ऐसे में, चाहे ट्रॉफी किसी को भी मिले, किसी एक का दिल टूटना तय है।

न्होंने 'एक्स' टाइमलाइन पर लिखा, "अय्यर बुमराह और बोल्ट की यॉर्कर को थर्ड मैन बाउंड्री की ओर ले जा रहे हैं। शानदार… वे दिल्ली को फाइनल में लेकर गए। कोलकाता को ट्रॉफी दिलाई, फिर उन्हें बाहर कर दिया गया और अब वही युवा पंजाब को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचाता है। वह इस साल की ट्रॉफी का भी हकदार है।"

राजमौली ने आगे कहा, "दूसरी ओर, कोहली हैं… जो साल दर साल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं… हज़ारों रन बना रहे हैं। वे इसके हकदार भी हैं। नतीजा जो भी हो… यह दिल तोड़ने वाला होगा।"

श्रेयस अय्यर की हर तरफ वाहवाही

राजामौली अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं थे, जो पंजाब किंग्स की कप्तानी में श्रेयस अय्यर से प्रभावित थे। प्रसिद्ध तमिल फिल्म निर्देशक और लेखक रत्ना कुमार ने भी श्रेयस अय्यर के नेतृत्व कौशल की प्रशंसा की।

क्रिकेट विश्लेषकों का एक वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए, जिसमें बताया गया है कि कैसे श्रेयस अय्यर, छह अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों वाली टीम के साथ, फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहे। उन्होंने लिखा, "क्या खूनी रन चेज। शायद इस साल ट्रॉफी जीतने की सबसे योग्य टीम। श्रेयस अय्यर निश्चित रूप से मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान और फिनिशर हैं।"

यह भी पढ़ें: ‘रेड-लाइट एरिया’ छिपकर जाती थी बॉलीवुड की ये फेमस एक्ट्रेस, 35 साल बाद सामने आई सच्चाई