16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एक्ट्रेस हुमैरा असगर का शव लेने से पिता ने किया इंकार, बोले- हम उसकी डेड बॉडी…

Actress Humaira Asghar Death: एक्ट्रेस हुमैरा असगर की लाश उनके घर में मिली हैं, अब अंतिम संस्कार के लिए ही सही लेकिन उनके पिता ने बेटी का शव लेने से मना कर दिया है।

Actress Humaira Asghar Death
एक्ट्रेस हुमैरा असगर का शव पिता ने लेने से किया इंकार

Actress Humaira Asghar Death: हुमैरा असगर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस थी। जिसकी लाश बुधवार को उनके अपार्टमेंट में मिली है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक्ट्रेस की मौत लगभग 2 हफ्ते पहले हो गई थी और वह सड़ने लगी थी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर एक्ट्रेस की बॉडी बरामद की और जब इसकी सूचना एक्ट्रेस के परिवार को दी गई तो उनका रवैया देख हर कोई हैरान रह गया। हुमैरा के पिता ने बेटी का शव लेने से इंकार कर दिया।

हुमैरा असगर की लाश लेने से परिवार ने किया मना (Actress Humaira Asghar Death)

पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद हुमैरा के पिता और भाई शव लेने नहीं आए। पुलिस को दिए बयान में उनके पिता ने कहा, "हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है। हमने हुमैरा से काफी पहले ही रिश्ता तोड़ दिया था। जो करना है कर लो, हम उसकी डेड बॉडी नहीं लेंगे।"

पिता ने बताया तोड़ दिए थे बेटी से सभी रिश्ते (humaira asghar father statement)

पुलिस ने एक्ट्रेस के परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। ऐसे में प्रशासन खुद कानूनी प्रक्रिया को देखते हुए आगे बढ़ रहा है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) सैयद असद रजा ने बताया कि शव की हालत देखकर लगता है कि हुमैरा की मौत को कई हफ्ते हो चुके हैं और पुलिस को किसी भी तरह की जबरदस्ती या चोट के निशान शरीर से नहीं मिले हैं इसलिए उन्हें नहीं लगता है कि मामला हत्या का हो सकता है। अब मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिससे सच्चाई का पता चल सके।

हुमैरा बनी थी बिग बॉस का हिस्सा

बता दें, हुमैरा को लेकर खबर है कि वह पिछले एक साल से अपने फ्लैट का किराया भी नहीं दे रही थीं, जिस वजह से मकान मालिक ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी थी। वह इंडस्ट्री से लगभग अलग-थलग रह गई थीं और अपने परिवार से भी कोई संपर्क नहीं था। हुमैरा असगर के काम को लेकर बात करें तो उन्होंने साल 2015 में आई फिल्म जलेबी में काम किया था। वह तमाशा घर यानी पाकिस्तानी के बिग बॉस का भी हिस्सा रही थीं।