Bobby Deol: बॉबी देओल एक बार फिर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के बाद से ही उन्हें विलेन के रोल में देखा जा रहा था। लेकिन अब वो कुछ नया लेकर आ रहे हैं। फिल्ममेकर्स ने फिल्म 'बंदर' यानी 'Monkey in a Cage' का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। जिसमें बॉबी देओल एकदम नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर हताशा और बेबसी साफ दिखाई दे रही है, मानों वो कितने मजबूर हो। 'एनिमल' में अपने नेगेटिव रोल से दर्शकों को चौंकाने के बाद, अब बॉबी देओल 'बंदर' में क्या कमाल दिखाते हैं? अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म फैंस को कितना खुश करती है।
बता दें कि मेकर्स ने इस फिल्म के बॉबी देओल के इंटेंस लुक की पहली झलक शेयर करते हुए ये भी अनाउंस किया कि फिल्म का सिलेक्शन टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक कहानी जो शायद कभी बताई नहीं जानी चाहिए थी… लेकिन अब 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऑफिशियल सिलेक्शन बन चुकी है। दरअसर ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। जो अब #tiff50 में प्रीमियर होने वाली है।' दरअसल 'बंदर' को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के स्पेशल प्रेजेंटेशन सेक्शन में दिखाया जाने वाला है। जहां दुनिया भर की नई और बेहतरीन फिल्में दिखाई जाती हैं। इसका चयन भारतीय फिल्मों के लिए एक बड़ी बात है, क्योंकि ये दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक है।
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे और अग्ली जैसी कई फिल्में बना चुके हैं, अपने अलग और रियल स्टोरीटेलिंग स्टाइल के साथ इस नए प्रोजेक्ट में लौटे हैं। इसके साथ ही बॉबी देओल जो इन दिनों अपने करियर में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। उनके साथ सान्या मल्होत्रा, सबा आजाद और सपना पब्बी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
Updated on:
23 Jul 2025 05:53 pm
Published on:
22 Jul 2025 04:48 pm