scriptक्या है NIRF Ranking, कैसे किसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तय होती है रैंकिंग? समझें बारीकियां | What is NIRF Ranking how is the rank of a college and university decided NIRF Ranking 2024 NIRF Ranking 2025 | Patrika News
शिक्षा

क्या है NIRF Ranking, कैसे किसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तय होती है रैंकिंग? समझें बारीकियां

NIRF रैंकिंग के तहत साल 2024 में कुल 13 श्रेणियां तय की गई थीं। इनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर, कॉलेज, फार्मेसी, डेंटल, एग्रीकल्चर, रिसर्च इंस्टिट्यूट और इनोवेशन को शामिल किया जाता है।

भारतJul 18, 2025 / 04:22 pm

Anurag Animesh

NIRF Ranking

NIRF Ranking(Image-Freepik)

What Is NIRF Ranking: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय हर साल National Institutional Ranking Framework (NIRF) 2024 की सूची जारी करती है। साल 2024 में NIRF Ranking के मुताबिक IIT Madras ने ओवरऑल कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया था। यही नहीं, इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में भी IIT Madras ने शीर्ष रैंकिंग बरकरार रखा था। सिर्फ इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि एजुकेशन सेक्टर के कई कोर्सों के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग NIRF जारी करती है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए भी रैंकिंग जारी की जाती है। जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि देश में कौन सा कॉलेज या यूनिवर्सिटी कितना बेहतर है।

NIRF Ranking: किन-किन श्रेणियों में दी जाती है रैंकिंग?

NIRF रैंकिंग के तहत साल 2024 में कुल 13 श्रेणियां तय की गई थीं। इनमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, लॉ, आर्किटेक्चर, कॉलेज, फार्मेसी, डेंटल, एग्रीकल्चर, रिसर्च इंस्टिट्यूट और इनोवेशन को शामिल किया जाता है। इन सभी कैटेगरी में देश के उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन किया जाता है। हर साल श्रेणियां बढ़ती और घटती रहती हैं।

NIRF Ranking: कौन करता है रैंकिंग जारी?

NIRF रैंकिंग को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार और प्रकाशित किया जाता है। इसका मकसद देश के उच्च शिक्षा संस्थानों की शैक्षणिक गुणवत्ता, रिसर्च,और अन्य पहलुओं का आकलन करना होता है। मंत्रालय द्वारा गठित कोर समिति द्वारा तय मापदंडों के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की जाती है।

What Is NIRF Ranking: किन मानकों पर होती है रैंकिंग?

शिक्षा मंत्रालय की समिति ने रैंकिंग के लिए पांच प्रमुख मानक निर्धारित किए हैं।

  1. Teaching, Learning & Resources (TLR)
  2. Research & Professional Practice (RP)
  3. Graduation Outcomes (GO)
  4. Outreach & Inclusivity (OI)
  5. Public Perception (Perception – PR)
इन सभी मानकों के लिए एक अलग वेटेज (Weightage) तय किया जाता है और उसी आधार पर संस्थानों को स्कोर दिया जाता है।

पैरामीटर के अनुसार वेटेज कितना है?

मानकअधिकतम अंकवेटेज
Teaching, Learning & Resources1000.30
Research & Professional Practice1000.30
Graduation Outcomes1000.20
Outreach & Inclusivity1000.10
Public Perception1000.10
इन मानकों के तहत उपश्रेणियों में अलग-अलग स्कोरिंग की जाती है और सभी पैरामीटर के स्कोर को जोड़कर फाइनल रैंक दी जाती है।

NIRF: टॉप रैंक कैसे तय होती है?

जो संस्थान इन सभी मानकों पर उच्च स्कोर प्राप्त करता है, उसे संबंधित श्रेणी में प्रथम स्थान मिलता है। ओवरऑल कैटेगरी में टॉप आने के लिए संस्थान को सभी पहलुओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना जरूरी होता है। इससे छात्रों को भी यह तय करने में आसानी होती है कि उन्हें किस संस्थान में दाखिला लेना चाहिए। NIRF की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। तब केवल 4 कैटेगरी में रैंकिंग दी जाती थी। अब यह बढ़कर 13 कैटेगरी तक पहुंच गई है। शुरुआत में लगभग 3565 संस्थानों ने भाग लिया था, जबकि 2023 में यह संख्या बढ़कर 8686 हो गई थी।

NIRF Ranking 2024 के मुताबिक टॉप 5 इंजीनिरिंग कॉलेज

Institute NameCity
Indian Institute of Technology MadrasChennai
Indian Institute of Technology DelhiNew Delhi
Indian Institute of Technology BombayMumbai
Indian Institute of Technology KanpurKanpur
Indian Institute of Technology KharagpurKharagpur

NIRF Ranking 2024 के मुताबिक टॉप 5 मेडिकल कॉलेज

Institute NameCityState/UT
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) DelhiNew DelhiDelhi
Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER)ChandigarhChandigarh
Christian Medical College (CMC)VelloreTamil Nadu
National Institute of Mental Health and Neuro Sciences (NIMHANS), BangaloreBengaluruKarnataka
Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research (JIPMER)PuducherryPuducherry

Hindi News / Education News / क्या है NIRF Ranking, कैसे किसी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तय होती है रैंकिंग? समझें बारीकियां

ट्रेंडिंग वीडियो