SSC Mock Test Link 2025: मॉक टेस्ट को लेकर क्या जानना जरूरी है?
SSC द्वारा उपलब्ध कराए गए मॉक टेस्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश हैं, जिन पर उम्मीदवारों को ध्यान देना आवश्यक है। जैसे यह मॉक टेस्ट सिर्फ अभ्यास के उद्देश्य से उपलब्ध कराया गया है। मॉक टेस्ट का पैटर्न और प्रश्न वास्तविक परीक्षा से भिन्न हो सकते हैं। इसमें पूछे गए प्रश्न केवल उदाहरणात्मक हैं। इन्हें वास्तविक परीक्षा में आने की संभावना न के बराबर है। मॉक टेस्ट का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के इंटरफेस और प्रक्रियाओं से पहले ही परिचित कराना है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस अभ्यास को गंभीरता से लें लेकिन इसे वास्तविक परीक्षा का मानक न समझें।2025-26 की SSC परीक्षाओं की प्रमुख तिथियां
SSC ने आगामी परीक्षाओं की लिस्ट जारी कर दी है। नीचे कुछ प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां दी जा रही हैं। चयन पद परीक्षा (Phase-XIII)– 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025आशुलिपिक ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा– 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025
संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा (JHT)– 12 अगस्त 2025
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL)– 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025