scriptSSC Mock Test Link 2025 हुआ एक्टिव, अब ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा की हो सकेगी तैयारी | SSC Mock Test Link 2025 activated now prepare for online computer based exam ssc.gov.in | Patrika News
शिक्षा

SSC Mock Test Link 2025 हुआ एक्टिव, अब ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा की हो सकेगी तैयारी

SSC द्वारा उपलब्ध कराए गए मॉक टेस्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश हैं, जिन पर उम्मीदवारों को ध्यान देना आवश्यक है। जैसे यह मॉक टेस्ट सिर्फ अभ्यास के उद्देश्य से उपलब्ध कराया गया है। मॉक टेस्ट का पैटर्न और…

भारतJul 19, 2025 / 03:28 pm

Anurag Animesh

SSC Mock Test Link 2025

SSC Mock Test Link 2025(Image-Freepik)

SSC Mock Test Link 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए मॉक टेस्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार इस लिंक की मदद से परीक्षा से पहले ऑनलाइन अभ्यास कर सकते हैं। यह मॉक टेस्ट खासतौर पर उम्मीदवारों को CBT परीक्षा के पैटर्न और इंटरफेस से परिचित कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अब एसएससी की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकेंगे।

SSC Mock Test Link 2025: मॉक टेस्ट को लेकर क्या जानना जरूरी है?

SSC द्वारा उपलब्ध कराए गए मॉक टेस्ट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश हैं, जिन पर उम्मीदवारों को ध्यान देना आवश्यक है। जैसे यह मॉक टेस्ट सिर्फ अभ्यास के उद्देश्य से उपलब्ध कराया गया है। मॉक टेस्ट का पैटर्न और प्रश्न वास्तविक परीक्षा से भिन्न हो सकते हैं। इसमें पूछे गए प्रश्न केवल उदाहरणात्मक हैं। इन्हें वास्तविक परीक्षा में आने की संभावना न के बराबर है। मॉक टेस्ट का मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के इंटरफेस और प्रक्रियाओं से पहले ही परिचित कराना है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस अभ्यास को गंभीरता से लें लेकिन इसे वास्तविक परीक्षा का मानक न समझें।

2025-26 की SSC परीक्षाओं की प्रमुख तिथियां

SSC ने आगामी परीक्षाओं की लिस्ट जारी कर दी है। नीचे कुछ प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां दी जा रही हैं।

चयन पद परीक्षा (Phase-XIII)– 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025
आशुलिपिक ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा– 6 अगस्त से 11 अगस्त 2025
संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा (JHT)– 12 अगस्त 2025
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL)– 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025

SSC CHSL 2025: शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आज

SSC CHSL 2025 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तारीख आज, 19 जुलाई 2025 है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक शुल्क नहीं भरा है, वे बिना देर किए इसका भुगतान कर लें। इसके अतिरिक्त, आयोग द्वारा आवेदन फॉर्म सुधार (correction window) की सुविधा 23 जुलाई 2025 से खोली जाएगी। इस दौरान उम्मीदवार अपने फॉर्म में आवश्यक बदलाव कर सकेंगे।

Hindi News / Education News / SSC Mock Test Link 2025 हुआ एक्टिव, अब ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा की हो सकेगी तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो