scriptNEET UG Counselling कल से, यहां देखें NIRF रैंकिंग के हिसाब से भारत के टॉप 20 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट | NEET UG Counselling Starts Tomorrow Check Top 20 Medical Colleges in India as per NIRF Rankings | Patrika News
शिक्षा

NEET UG Counselling कल से, यहां देखें NIRF रैंकिंग के हिसाब से भारत के टॉप 20 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट

कल से NEET UG Counselling शुरू होने जा रही है और ऐसे में टॉप मेडिकल कॉलेज की तलाश करने वाले छात्रों के लिए यह लिस्ट मददगार हो सकती है। यहां NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार भारत के टॉप-20 मेडिकल कॉलेजों की जानकारी दी गई।

भारतJul 20, 2025 / 06:31 pm

Rahul Yadav

NEET UG Counselling

NEET UG Counselling (Image: Gemini)

NEET UG Counselling Starts Tomorrow: नीट यूजी 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए खुशखबरी है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई 2025 से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इस प्रक्रिया के तहत MBBS, BDS, बी.एससी नर्सिंग और आयुष (AYUSH) जैसे कोर्सेस में प्रवेश मिल सकेगा।
इस साल कुल 22.76 लाख छात्रों ने NEET UG के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से 22.09 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 12.36 लाख ने क्वालीफाई किया।

अगर आप अब भी यह तय नहीं कर पाए हैं कि किस कॉलेज में एडमिशन लें? तो यहां हम आपके लिए भारत के टॉप 20 मेडिकल कॉलेजों की सूची लेकर आए हैं, जिसे NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) 2024 के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें QS वर्ल्ड रैंकिंग 2026 के अनुसार ग्लोबल लेवल पर रैंकिंग भी शामिल की गई है।
रैंककॉलेज का नामस्थानTLR स्कोरRPC स्कोर/अन्य विवरण
1AIIMS (All India Institute of Medical Sciences)दिल्ली97.33QS Global Rank: 145
2PGIMER (Post Graduate Institute of Medical Education & Research)चंडीगढ़91.49QS Rank: 301-350
3CMC (Christian Medical College)वेल्लोर, तमिलनाडु95.64RPC: 47.93
4NIMHANS (National Institute of Mental Health and Neuro Sciences)बेंगलुरु88.30
5JIPMER (Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research)पुडुचेरी86.45RPC: 44.84
6SGPGIMS (Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences)लखनऊ89.99RPC: 54.03
7BHU (Banaras Hindu University)वाराणसी84.35QS Rank: 1001-1200
8Amrita Vishwa Vidyapeethamकोयंबटूर, तमिलनाडु81.87QS Rank: 1001-1200
9Kasturba Medical Collegeमणिपाल78.85
10Madras Medical College & Government General Hospitalचेन्नई87.89
11Dr. D. Y. Patil Vidyapeethपुणे, महाराष्ट्र
12Saveetha Institute of Medical and Technical Sciencesचेन्नई, तमिलनाडु
13Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technologyतिरुवनंतपुरम, केरल
14AIIMSऋषिकेश, उत्तराखंड
15AIIMSभुवनेश्वर, ओडिशा
16AIIMSजोधपुर, राजस्थान
17Vardhman Mahavir Medical College & Safdarjung Hospitalनई दिल्ली
18SRM Institute of Science and Technologyचेन्नई, तमिलनाडु
19King George’s Medical University (KGMU)लखनऊ, उत्तर प्रदेश
20Sri Ramachandra Institute of Higher Education and Researchचेन्नई, तमिलनाडु
नोट: काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को कॉलेज की रैंकिंग, पाठ्यक्रम, स्थान और भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखकर ही विकल्प चुनना चाहिए।
अगर आप NEET UG काउंसलिंग में भाग लेने जा रहे हैं तो इन टॉप रैंक कॉलेजों पर विशेष ध्यान जरूर दें।

Medical Seats In India: किस राज्य में कितनी मेडिकल सीटें हैं जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / NEET UG Counselling कल से, यहां देखें NIRF रैंकिंग के हिसाब से भारत के टॉप 20 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो