scriptJEECUP Counselling 2025: आज जारी होगा राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक | JEECUP Counselling 2025 Round 3 Seat Allotment Result Releasing Today at jeecup.admissions.nic.in | Patrika News
शिक्षा

JEECUP Counselling 2025: आज जारी होगा राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

JEECUP Counselling 2025 के तहत आज राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

भारतJul 21, 2025 / 03:46 pm

Rahul Yadav

JEECUP Counselling 2025

JEECUP Counselling 2025 (Image: Gemini)

JEECUP Counselling 2025: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके छात्रों के लिए एक जरूरी अपडेट है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) की ओर से राउंड 3 काउंसलिंग का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज यानी 21 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड की काउंसलिंग में भाग लिया है वे अपना रिजल्ट jeecup.admissions.nic.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

कैसे चेक करें JEECUP 2025 Round 3 Result?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन भरें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।

अब क्या करना है सीट मिलने के बाद?

  • जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है उन्हें उसे 22 जुलाई से 24 जुलाई के बीच स्वीकार करना होगा।
  • साथ ही उन्हें 3000 रुपये की सीट एक्सेप्टेंस फीस और 250 रुपये की काउंसलिंग फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी।
  • इसके बाद 22 से 25 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

अगर सीट छोड़नी है तो?

यदि कोई छात्र अपनी आवंटित सीट नहीं लेना चाहता तो वह 26 जुलाई को एडमिशन से विथड्रॉल कर सकता है। यह विकल्प सिर्फ उसी दिन के लिए उपलब्ध रहेगा।

आगे क्या?

  • राउंड 4 का सीट अलॉटमेंट 31 जुलाई को जारी किया जाएगा।
  • सभी चयनित छात्र 1 अगस्त से 3 अगस्त के बीच फ्रीज या फ्लोट ऑप्शन चुन सकेंगे और शुल्क भर सकेंगे।
  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 1 से 4 अगस्त तक किया जाएगा और सीट वापसी की अंतिम तारीख 5 अगस्त होगी।

जरूरी सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर फीस जमा करें, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भाग लें और ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें। सही समय पर प्रक्रिया पूरी न करने पर सीट रद्द भी की जा सकती है।

Hindi News / Education News / JEECUP Counselling 2025: आज जारी होगा राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

ट्रेंडिंग वीडियो