DU UG Admission 2025: यदि आवंटित सीट पसंद नहीं आई तो क्या करें?
अगर किसी छात्र को पहली सूची में मिली सीट से संतुष्टि नहीं है, तो वे ‘फ्लोट’ विकल्प का चयन कर सकते हैं। इससे उन्हें अगले दौर में प्राथमिकता वाले कॉलेज या कोर्स मिलने की संभावना बनी रहती है। वहीं जो छात्र आवंटित सीट से संतुष्ट हैं, उन्हें ‘फ्रीज’ विकल्प चुनकर संबंधित कॉलेज में फीस जमा कर दाखिला पूरा करना चाहिए। डीयू 24 जुलाई को उन सीटों की लिस्ट जारी करेगा जो पहले राउंड के बाद खाली रह जाती हैं। इसके बाद छात्र 24 और 25 जुलाई के बीच अपनी प्राथमिकताएं फिर से दर्ज कर सकेंगे। दूसरी सीट आवंटन सूची 28 जुलाई को शाम 5 बजे जारी की जाएगी।DU Admission: पिछली सीट स्वतः रद्द हो जाएगी- एडमिशन डीन
डीयू के एडमिशन डीन प्रो. हनीत गांधी ने कहा कि जिन छात्रों को सीट मिली है, वे पहले उसमें दाखिला लें। यदि कोई छात्र अपनी पसंद के कॉलेज की उम्मीद में ‘अपग्रेड’ का विकल्प चुनता है, तो उसे अगली बार मिलने वाली सीट को ही स्वीकार करना होगा, पिछली सीट स्वतः रद्द हो जाएगी। प्रो. गांधी ने यह भी बताया कि छात्रों को उनके डैशबोर्ड पर कटऑफ से जुड़ी डिटेल जानकारी भी दिखाई देगी, जिससे उन्हें यह जानने में आसानी होगी कि अन्य श्रेणियों में किस अंक पर दाखिला हुआ।
DU UG Admission 2025: जरूरी तारीखें
सीट स्वीकार करने की अंतिम तारीख: 21 जुलाई, शाम 4:59 बजे तककॉलेज द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन और स्वीकृति की अंतिम तिथि: 22 जुलाई
नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जुलाई
दूसरी सीट आवंटन सूची जारी होने की तिथि: 28 जुलाई, शाम 5 बजे
शैक्षणिक सत्र की शुरुआत: 1 अगस्त से