AIIMS Paramedical Result 2025: ऐसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद “Important Announcements” सेक्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद “AIIMS Paramedical Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी।
पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजने के लिए Ctrl+F का उपयोग करें।
पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
AIIMS Paramedical Result: डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और अपलोडिंग की प्रक्रिया
AIIMS की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के प्रमाण पत्रों की प्रारंभिक जांच 19 जुलाई से 23 जुलाई 2025 के बीच की जाएगी। इन प्रमाण पत्रों का उपयोग राउंड 1 की सीट आवंटन प्रक्रिया में विषयों के निर्धारण से पहले किया जाएगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि ये प्रमाण पत्र केवल केंद्र सरकार की नौकरियों या केंद्रीय संस्थानों के लिए मान्य होने चाहिए, नहीं तो आरक्षण के तहत दिए गए दावों पर विचार नहीं किया जाएगा।AIIMS Paramedical Result 2025: राउंड 1 की कट-ऑफ रैंक (श्रेणीवार)
सामान्य: 6398सामान्य (पीडब्ल्यूबीडी): 6390
ईडब्ल्यूएस: 6390
ईडब्ल्यूएस (पीडब्ल्यूबीडी): 6040
ओबीसी (एनसीएल): 8610
ओबीसी (एनसीएल) पीडब्ल्यूबीडी: 8541
अनुसूचित जाति (SC): 11195
अनुसूचित जाति (SC) पीडब्ल्यूबीडी: 9211
अनुसूचित जनजाति (ST): 11220 AIIMS Paramedical Result 2025 Direct Link