scriptविद्युत निगम की ततैया टीम ने नष्ट करवाए 50 हाइ पावर हीटर | The Wasp team of the Electricity Corporation destroyed 50 high power heaters | Patrika News
धौलपुर

विद्युत निगम की ततैया टीम ने नष्ट करवाए 50 हाइ पावर हीटर

विद्युत निगम की टीम ने शनिवार को हैवी लोड विद्युत उपकरण जिनमें अवैद्य रूप से उपयोग किए जा रहे पावर हीटर और अन्य अवैध रूप से उपयोग हो रहे उपकरणों को जप्त किया। करीब 50 घरों में से हीटर हटा कर नष्ट किए गए जिससे उनका पुन: उपयोग न किया जा सके। साथ ही अवैध केबिल जंफर को हटा कर जप्त कर विजिलेंस की कार्रवाई की गई ।

धौलपुरJul 20, 2025 / 07:25 pm

Naresh

विद्युत निगम की ततैया टीम ने नष्ट करवाए 50 हाइ पावर हीटर The Wasp team of the Electricity Corporation destroyed 50 high power heaters
विद्युत चोरी में एसी के बाद बड़ी भूमिका14 लाख की बकाया पर 27 कनेक्शन डीसी ट्रांसफॉर्मर उतारा

dholpur, राजाखेड़ा. विद्युत निगम की टीम ने शनिवार को हैवी लोड विद्युत उपकरण जिनमें अवैद्य रूप से उपयोग किए जा रहे पावर हीटर और अन्य अवैध रूप से उपयोग हो रहे उपकरणों को जप्त किया। करीब 50 घरों में से हीटर हटा कर नष्ट किए गए जिससे उनका पुन: उपयोग न किया जा सके। साथ ही अवैध केबिल जंफर को हटा कर जप्त कर विजिलेंस की कार्रवाई की गई ।
टीम ने बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के 27 कनेक्शन करीब 14 लाख की राशि पर डीसी किए गए 1 ट्रांसफार्मर करीब 3 लाख की बकाया राशि पर उतार कर स्टोर में जमा करवाए। सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने लोगों से अपील की वो विद्युत का दुरुपयोग न करे। सरकार बेहद बड़ी कीमत पर इसे खरीदकर नाममात्र की कीमत पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाती है। ऐसे में सावधानी से विद्युत का उपयोग करें। विद्युत की चोरी न करें जिनके अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, वह अपने कनेक्शन के लिए पत्रावली लगा कर तुरंत हाथों हाथ कनेक्शन लें। कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ टेक्निशियन अवधेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह, भूदेव शर्मा, लक्ष्मण सिंह, सोहनपाल, डालचंद इत्यादि कर्मचारी साथ रहे।

Hindi News / Dholpur / विद्युत निगम की ततैया टीम ने नष्ट करवाए 50 हाइ पावर हीटर

ट्रेंडिंग वीडियो