विद्युत निगम की टीम ने शनिवार को हैवी लोड विद्युत उपकरण जिनमें अवैद्य रूप से उपयोग किए जा रहे पावर हीटर और अन्य अवैध रूप से उपयोग हो रहे उपकरणों को जप्त किया। करीब 50 घरों में से हीटर हटा कर नष्ट किए गए जिससे उनका पुन: उपयोग न किया जा सके। साथ ही अवैध केबिल जंफर को हटा कर जप्त कर विजिलेंस की कार्रवाई की गई ।
धौलपुर•Jul 20, 2025 / 07:25 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / विद्युत निगम की ततैया टीम ने नष्ट करवाए 50 हाइ पावर हीटर