IMD पूर्वी राजस्थान को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट काफी सटीक नजर आ रहा है। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर सहित कई इलाकों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में राजस्थान में सबसे अधिक बरसात धौलपुर जिले के बाड़ी में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई है। तेज बारिश के चलते इलाके में जगह जगह जलभराव हो गया।
धौलपुर•Jul 01, 2025 / 10:28 pm•
abhishek
Hindi News / Videos / Dholpur / IMD ने फिर दिया तेज बारिश का Alert”भारी बारिश” बाड़ी में बिगड़े हालात !