scriptCM भजनलाल के गृह क्षेत्र में IG राहुल प्रकाश की जगह इनको मिली कमान, धौलपुर को मिला नया IPS अफसर | CM Bhajanlal home area rang IG Rahul Prakash change Dholpur got a new IPS officer | Patrika News
धौलपुर

CM भजनलाल के गृह क्षेत्र में IG राहुल प्रकाश की जगह इनको मिली कमान, धौलपुर को मिला नया IPS अफसर

धौलपुर के नवीन पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान होंगे। वह वर्तमान में टोंक जिले के एसपी पद पर कार्यरत है।

धौलपुरJul 20, 2025 / 10:28 am

Lokendra Sainger

bharatpur new IG

Photo- Patrika Network

राजस्थान सरकार ने शनिवार को बहुप्रतीक्षित आईपीएस की तबादला सूची जारी कर दी। अब धौलपुर के नवीन पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान होंगे। वह वर्तमान में टोंक जिले के एसपी पद पर कार्यरत है। जबकि धौलपुर में कार्यरत पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा का तबादला पुलिस उपायुक्त (यातायात) पुलिस आयुक्तालय जयपुर के पद पर हुआ है। सांगवान 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उधर, भरतपुर रेंज आईजी कैलाशचंद्र विश्नोई होंगे।

भरतपुर रेंज आईजी बदला

कैलाश बिश्नोई पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री के गृह जिले में रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। भरतपुर रेंज में रहते हुए साइबर अपराधियों पर अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करने पर राहुल प्रकाश को जयपुर रेंज की कमान दी है। जोधपुर रेंज आइजी की बदमाशों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई को देखते हुए उन्हें एटीएस में लगाया गया है।

91 आईपीएस के तबादले

भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार शनिवार को बड़े स्तर पर 91 आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इसके साथ ही जोधपुर कमिश्नर सहित 7 रेंज आइजी बदल दिए। इनमें जोधपुर कमिश्नर व तीन रेंज आइजी की रेंज बदली है। वहीं 30 जिलों के एसपी भी बदले हैं।

Hindi News / Dholpur / CM भजनलाल के गृह क्षेत्र में IG राहुल प्रकाश की जगह इनको मिली कमान, धौलपुर को मिला नया IPS अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो