वहीं, आरएएस अधिकारी अमित चौधरी सरमथुरा एसडीएम लगाया है, जो अभी सहायक कलक्टर जयपुर के पद पर नियुक्त हैं। इसी तरह आरएएस अधिकारी हेमंत घनघोर का तबादला कोटा जिले में इटावा उपखंड एसडीएम और सरमथुरा एसडीएम सुधारानी मीणा का तबादला सवाईमाधोपुर जिले में वजीरपुर एसडीएम के पद पर हुआ है।
प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी अनिल कुमार मीणा को अलवर जिले के रामगढ़ एसडीएम पद पर लगाया है। गौरतलब रहे कि जिले में आरएएस अधिकारी की कमी के चलते प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। माना जा रहा है कि अब तहसीलदार की सूची भी जारी हो सकती है। जिले में कुछ पद रिक्त हैं।
लम्बे समय से आरएएस के तबादला सूची के आने का इंतजार किया जा रहा था। इसी तरह से प्रशिक्षण पूरा करने वाले आइएएस के पदस्थापन को लेकर भी इंतजार था। राज्य को नए आइएएस मिलने से अतिरिक्त चार्ज संभाल रहे आइएएस अधिकारियों का दबाव भी कम होगा।
ट्रांसफर और पदस्थापन लिस्ट में सबसे अहम बात यह है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10 अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद उनको नया पदास्थापन दिया गया है। यह तबादला आदेश राज्य शासन की प्रशासनिक रणनीति और सुशासन को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। आदेश के अनुसार, उपखंड अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुक्त, उपायुक्त, उपनिदेशक, परियोजना अधिकारी, विकास अधिकारी जैसे पदों पर पदस्थ अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं।