scriptदस हजार का इनामी बदमाश अंकेश गिरफ्तार | 10 thousand bounty crook Ankesh caught1010 thousand bounty crook Ankesh caught | Patrika News
धौलपुर

दस हजार का इनामी बदमाश अंकेश गिरफ्तार

बाड़ी उपखंड स्थित सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर गांव के पास से 10 हजार के इनामी बदमाश अंकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

धौलपुरJul 18, 2025 / 07:30 pm

Naresh

दस हजार का इनामी बदमाश अंकेश गिरफ्तार 10 thousand bounty criminal Ankesh arrested
dholpur, बाड़ी उपखंड स्थित सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर गांव के पास से 10 हजार के इनामी बदमाश अंकेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है। अंकेश चोरी की बाइक खरीद फरोख्त का मास्टरमाइंड है। वह पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था। धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था।
थानाधिकारी महेश चंद ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। 14 फरवरी को पुलिस ने एक कार्रवाई में दो आरोपियों को चोरी की दो बाइक के साथ पकड़ा था। उस समय अंकेश और नहने फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने नहने को पकड़ लिया, लेकिन अंकेश फरार था।

Hindi News / Dholpur / दस हजार का इनामी बदमाश अंकेश गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो