scriptPM आवास योजना में 5.26 लाख का मनरेगा भुगतान अटका, मजदूरों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन | MNREGA payment of 5.26 lakh stuck in PM housing scheme | Patrika News
धमतरी

PM आवास योजना में 5.26 लाख का मनरेगा भुगतान अटका, मजदूरों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

MANREGA 2025: धमतरी जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में मनरेगा मद का भुगतान कराने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी के मजदूरों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

धमतरीJul 22, 2025 / 02:13 pm

Shradha Jaiswal

PM आवास योजना में 5.26 लाख का मनरेगा भुगतान अटका(photo-patrika)

PM आवास योजना में 5.26 लाख का मनरेगा भुगतान अटका(photo-patrika)

MANREGA 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में मनरेगा मद का भुगतान कराने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत कुल्हाड़ी के मजदूरों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में सरपंच नरेन्द्र निषाद के नेतृत्व में पहुंचे मजदूर अशोक नेताम, संतराम निषाद ने बताया कि जनपद पंचायत मगरलोड वर्तमान में अलग पंचायत है।

संबंधित खबरें

MANREGA 2025: मजदूरों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

इसका अलग से आईडी नहीं है, जिसके कारण से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास याजना अंतर्गत आवास कार्य में मजदूरों का 90 दिन की हाजिरी का मजदूरी राशि का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। मजदूरों ने बताया कि प्रत्येक मजदूर को 23940 रूपए का भुुगतान करना है।
22 मजदूरों ने मनरेगा के तहत पीएम आवास ग्रामीण योजना में काम किया है। करीब 5.26 लाख रूपए की राशि का भुगतान अटक गया है। इससे परेशानी हो रही है। मजदूरों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की है। इस अवसर पर श्यामलाल, आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Dhamtari / PM आवास योजना में 5.26 लाख का मनरेगा भुगतान अटका, मजदूरों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो