scriptकलेक्ट्रेट की छत से कूदने की कोशिश, जनसुनवाई के बीच महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा | woman attempt jump from Collectorate roof high voltage drama during public hearing | Patrika News
देवास

कलेक्ट्रेट की छत से कूदने की कोशिश, जनसुनवाई के बीच महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा

High Voltage Drama : जनसुनवाई के बीच महिला छत से कूदने दौड़ी। पुलिस ने पकड़ा। एसडीएम बोले- सिर्फ पॉलिटिक्स कर रही महिला। जवाब में बोली महिला- सुनवाई नहीं हुई तो आत्मदाह कर लेगी।

देवासJul 15, 2025 / 04:29 pm

Faiz

High Voltage Drama
High Voltage Drama : मध्य प्रदेश के देवास कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार की तरह आज भी जनसुनवाई आयोजन चलाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि, समस्या लेकर आए लोगों से लेकर विभागीय अफसर तक अचानत सन्न रह गए। देखते ही देखते कलेक्टर परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस पूरे घटनाक्रम की वजह रही कार्यालय में शिकायत लेकर आई एक महिला, जो सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट की छत से कूदने की कोशिश कर रही थी।
आपको बता दे कि, जिले के हाटपिपलिया इलाके में रहने वाली आशा बाई नाम की महिला कलेक्ट्रेट में अपनी शिकायत पर सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर की छत से कूदने के लिए दौड़ पड़ी। गनीमत रही कि, महिला को कलेक्ट्रेट की छत पर दौड़ लगाता देख पीछे तैनात पुलिसकर्मी और अफसर उसके पीछ दौड़ पड़े और एन वक्त पर छत की बाउंट्री से महिला को पकड़कर बचाया।

‘सुनवाई नहीं हुई तो आत्मदाह करेंगे’

बताया जा रहा है कि महिला और उसका पति अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे। महिला ने बताया कि, हमारी जमीन फर्जी तरीके से बेच दी गई है, इसे लेकर हमारी कोई सुनवाई तक नहीं हो रही। हम काफी समय से यहां पर आवेदन दे रहे हैं, लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसे में हम काफी परेशान हैं। इसी से तंग आकर छत से कूदकर जान देना चाह रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ कलेक्टर ऋतुराज सिंह और एसडीएम नेकहा कि, महिला सिर्फ पॉलिटिक्स कर रही है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए महिला ने कहा कि, अगर आगे उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वो आत्मदाह कर लेगी।

Hindi News / Dewas / कलेक्ट्रेट की छत से कूदने की कोशिश, जनसुनवाई के बीच महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा

ट्रेंडिंग वीडियो