पूछने पर छात्रा ने अध्यापक के द्वारा अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने के बारे में अवगत कराया गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गांव के लोगों ने विद्यालय में पढऩे वाली अन्य छात्राओं से पूछा तो दो अन्य छात्राओं ने भी अध्यापक के द्वारा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। जिस पर लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर बसवा थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने मय जाप्ते के साथ पहुंचकर लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और कार्यवाहक प्रधानाध्यापक को थाने ले आए।
शिक्षिका पर भी लगा गंभीर आरोप
थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के ताऊजी ने मामला दर्ज कराया कि उसके भाई की बेटी शुक्रवार सुबह 7 बजे विद्यालय में पढऩे गई थी। जिस पर अध्यापक ने उसके साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ की। एक वर्ष पूर्व भी अध्यापक ने छेड़छाड़ की थी, लेकिन गांव के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की समझाइश पर शिकायत दर्ज नहीं कराई। रिपोर्ट में विद्यालय की एक शिक्षिका पर भी आरोपी अध्यापक का सहयोग करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं, प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने आरोपी शिक्षक राजेन्द्र गुर्जर को निलंबित कर मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय लालसोट किया है।
प्रधानाचार्य को सुनाई खरी-खोटी
विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक के द्वारा छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर दर्जनों महिला-पुरुष विद्यालय के गेट पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी व कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंदा। बाद में बसवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र बैरवा दो व्यायाताओं को साथ लेकर विद्यालय पहुंच गए। जिस पर लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य मामले को शांत करने का दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। लोगों ने प्रधानाचार्य को जमकर खरी-कोटी सुनाई। ग्रामीणों ने विद्यालय के गेट बंद करने का प्रयास किया, लेकिन थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया।