एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांध से खुशखबरी, अभी चल रही 1 फीट चादर, JCB से खाई खोदी, पुलिस जाप्ता तैनात
उपखंड अधिकारी विजेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार मीणा एवं मंडावरी थाना अधिकारी घासीराम शनिवार दोपहर को मोरेल बांध पहुंचे एवं बांध व वेस्ट वेयर का जायजा लिया।
दौसा एवं सवाई माधोपुर जिले के हजारों किसानों के लिए लाइफलाइन समझे जाने वाले एशिया के सबसे बड़े कच्चे डेम मोरेल बांध पर शुक्रवार दोपहर से चल रही चादर का जलस्तर बढ़कर शनिवार करीब एक फीट तक जा पहुंचा है। मोरेल बांध पर चादर चलने के साथ वेस्ट वेयर पर सुनाई दे रही पानी की कल-कल की आवाज एवं चहुंओर पानी का दृश्य काफी मनमोहक हो गया है।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चेतराम मीना ने बताया कि शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार शाम तक वेस्ट वेयर पर जलस्तर करीब 9 इंच तक बढ़ा है, लेकिन अब यह जलस्तर स्थिर हो गया है और आगामी दिनों में भी वेस्ट वेयर पर एक फीट चादर चलने का अनुमान है। वहीं जयपुर क्षेत्र व बांध के आस पास के गांवों में जोरदार बारिश होती है तो चादर का जलस्तर बढ़ सकता है।
लोगों की आवाजाही रोकी
उन्होंने बताया कि वेस्ट वेयर चलने के साथ ही वहां लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी है। वेस्ट वेयर के पास जेसीबी से खाई खोद दी है, जिससे कोई भी आगे नहीं बढ़ सके। इसके अलावा वेस्ट वेयर के पास बनी दीवारों पर भी कंटीले तार लगाए जाएंगे, जिससे कि लोग दीवार पर चढ़कर मोबाइल से वीडियो फोटो नहीं बना सकेंगे।
पानी की जोरदार आवक
दूसरी ओर वेस्ट वेयर चलने के साथ ही मोरेल नदी में भी पानी की जोरदार आवक हो रही है। लालसोट-कोटा मेगा हाईवे पर बनी मोरेल पुलिया क्षेत्र में नदी के बड़े क्षेत्र में पानी का बहाव हो रहा है। बारिश के चलते मोरेल नदी में लगातार पानी की आवक हो रही है।
इसके अलावा बांध के पेटे से सटे खटवा गांव के पास भी पानी पहुंच गया है, जिससे बांध के पेटे व आसपास क्षेत्र में सब्जियों की फसल पूरी तरह पानी में डूब गई है। किसानों ने बताया कि अब जलभराव होने से सब्जियों का उत्पादन प्रभावित होगा।
एसडीएम व डिप्टी एसपी ने लिया जायजा
उपखंड अधिकारी विजेंद्र कुमार मीणा, पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार मीणा एवं मंडावरी थाना अधिकारी घासीराम शनिवार दोपहर को मोरेल बांध पहुंचे एवं बांध व वेस्ट वेयर का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि शुक्रवार को चादर चलना प्रारंभ हो गई थी, जिसकी मोटाई लगभग 2-3 इंच थी, शनिवार को चादर की मोटाई बढ़कर लगभग 1 फीट तक पहुंच गई है।
स्थिति की गंभीरता एवं जनसुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा मार्ग को जेसीबी से खुदवाकर बंद कर दिया गया है, जिससे आमजन, विशेषकर सोशल मीडिया के लिए रील इत्यादि बनाने के लिए वहां पहुंचने वाले लोग अब डेम क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
यह वीडियो भी देखें
इसके साथ ही मौके पर 24 घंटे के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है, जो लोगों को डेम की चादर अथवा समीपस्थ क्षेत्र में जाने से रोकने का कार्य कर रहा है। इस दौरान सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग, लालसोट, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, एवं आयुक्त नगर परिषद को निर्देशित किया गया है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पूर्व से ही आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। इसके अलावा अतिरिक्त, लाइफ जैकेट्स को तत्पर उपयोग की स्थिति में रखने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जा रही है कि वे डेम क्षेत्र की ओर अनावश्यक रूप से न जाएं एवं सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।
Hindi News / Dausa / एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांध से खुशखबरी, अभी चल रही 1 फीट चादर, JCB से खाई खोदी, पुलिस जाप्ता तैनात