scriptपंत को नहीं खेलना चाहिए मैनचेस्टर टेस्ट, रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, किया टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का विरोध | Ravi Shastri feels Rishabh Pant should not play in Manchester if he cannot do wicketkeeping IND vs ENG 4th Test | Patrika News
क्रिकेट

पंत को नहीं खेलना चाहिए मैनचेस्टर टेस्ट, रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, किया टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का विरोध

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। शास्त्री का मानना है कि अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हैं, तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलना चाहिए।

भारतJul 19, 2025 / 09:15 am

Siddharth Rai

Rishabh Pant Injury Update

Rishabh Pant Injury Update: तीसरे टेस्‍ट में चोटिल हुए ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Rishabh Pant Fitness, India vs England 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुक़ाबला 23 जुलाई से खेला जाएगा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। पंत लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हुए चोटिल हो गए थे।

संबंधित खबरें

बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं ऋषभ पंत

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत मैनचेस्टर टेस्ट में बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। शास्त्री का मानना है कि अगर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हैं, तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में नहीं खेलना चाहिए।

तीसर टेस्ट में ऐसे चोटिल हुए थे पंत

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह की एक लेग-साइड गेंद को रोकते समय विकेटकीपर ऋषभ पंत की बाईं इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी। इस चोट के कारण पंत ने बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं की।

शास्त्री ने किया टीम मैनेजमेंट के फैसले का विरोध

शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट के फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा, “पंत की चोट खेलने से और गंभीर हो सकती है। अगर पंत फील्डिंग करेंगे, तो चोट और खराब हो सकती है। दस्तानों के साथ कुछ सुरक्षा होती है, लेकिन बिना दस्तानों के अगर गेंद उंगली पर लगी, तो हालत और बिगड़ सकती है। उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों करनी होगी।” उन्होंने आगे कहा, “अगर फ्रैक्चर है, तो उन्हें आराम करके ओवल के आखिरी टेस्ट के लिए तैयार होना चाहिए। अगर फ्रैक्चर नहीं है, तो उनके पास ठीक होने के लिए 9 दिन हैं।”

इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में अगर वे चौथा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा। पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक (134 और 118) लगाए थे। इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में 25 और 65 रन की पारी खेली थी। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में पंत ने 74 और 9 रन बनाए थे। पंत इस सीरीज में अबतक तीन मैचों की छह पारियों में 70.83 की शानदार औसत से 425 रन बना चुके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / पंत को नहीं खेलना चाहिए मैनचेस्टर टेस्ट, रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, किया टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो